हरिपथ–रायपुर/लोरमी– 31 दिसम्बर सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रोहिणीपुरम रायपुर द्धारा आयोजित मेघावी छात्र अलंकरण समारोह में सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर द्वारा शनिवार को रोहिणीपुरम रायपुर में आयोजित मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। मुख्यमंत्री व उच्चशिक्षा मंत्री ने लोरमी शहर के दो मेधावी छात्रों को सम्मानित किये। प्रदेश के समस्त सरस्वती शिशु मंदिर हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में परीक्षा एवं क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी की छात्रा कु.प्रगति वर्मा को कक्षा पांचवी मेधावी छात्र परीक्षा में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान एवं छात्र देवेंद्र साहू को क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव के क्षेत्र स्तर पर बाल वर्ग तबला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है,कि नवम्बर 2023 को गोटेगांव मध्य प्रदेश में आयोजित क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव में छत्तीसगढ़ ,मालवा ,मध्य भारत ,महाकौशल प्रांत से शहरी व ग्रामीण मिलकर 8 प्रतिभागी बाल वर्ग तबला वादन में शामिल हुए थे।जिसमें छात्र देवेंद्र साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री साय ने दोनों मेधावी छात्र का सम्मान करते हुए उन्हें आने वाले उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये ।
साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी को संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रांत स्तरीय उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । विद्यालय के व्यवस्थापक प्राचार्य प्रधानाचार्य ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किये।
उक्त कार्यक्रम में अलग अलग वर्गो में राज्य के लगभग 75 विद्यार्थियों का विभिन्न वर्गो में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने द्वारा सम्मानित हुये।
देवेंद्र साहू एवं स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में कक्षा सातवी का छात्र है,जो छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के ग्वालियर सहित अन्य शहरों में तबला वादन कर उत्तकृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र व अपने माता पिता का नाम रोशन कर चुका है। पिता कामता साहू साधारण परिवार एवं ग्रामीण क्षेत्र से आते है। जिनके द्वारा अपने पुत्र को कोरोना काल से खाली बैठे अपने पुत्र को वाद्य यंत्रों से मुखातिब किया ,आज बालक के परिश्रम लगन ने उसको सफलता की ऊंचाई पर खड़ा कर दिया। देवेंद्र साहू अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है, और उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।