अवैध शराबआबकारीक्राइमन्यूजमुंगेली

आबकारी विभाग की दबिश:10 लीटर कच्ची महुआ शराब के 360 किग्रा लाहन जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार..

हरिपथ:मुंगेली,11 नवंबर ग्राम सेमरचुवा खार  में आबकारी विभाग ने दबिश देकर झोपड़ीनुमा ट्यूबवेल के पास 10 लीटर कच्ची महुआ शराब और 360 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई किया है।

जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर  कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार  जिला आबकारी अधिकारी  रविशंकर साय ने बताया कि आरोपी दुर्गेश पटेल के झोपड़ीनुमा मकान में दबिश देकर 10 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 360 किलो महुआ लहान जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में आबकारी वृत्त मुंगेली के प्रभारी  जयसिंह मरकाम सहित स्टॉफ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Latest