छत्तीसगढ़पुलिसलोरमीहादसा

नदी के पास खेलने गया 10 वर्षीय बालक की चेंबर में फंसने से दर्दनाक मौत…. 

हरिपथलोरमी– 31 दिसंबर ग्राम पैजानिया में एक 10 वर्षीय बालक का मनियारी नदी में निर्मित चेक डैम में पैर फिसलने से चेंबर में फंस गया। अस्पताल में भर्ती कराया गया,जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज 31 दिसंबर सुबह 10:00 बजे ग्राम पैजानिया में  ग्राम पेंड्री थाना पथरिया निवासी मोहम्मद अयान 10 वर्ष पिता हाजी मोहम्मद अपने मामा घर ग्राम पैजनिया शीतकालीन अवकाश पर ग्राम पैजानिया आया हुआ था। आज सुबह 10 बजे ग्राम के बच्चों के

साथ में नदी के पास खेलने गया था, किसी दौरान चेक डैम में उसका पैर फिसल गया और नीचे नदी में जा गिरा जो वह चेंबर में फंस गया साथ में गए खेलने बच्चे ग्रामीणों को सूचना घटना की दिए। इसके बाद गांव का एक युवक ने चेंबर में फंसे उक्त बालक को बाहर निकाल एवं परिजनों की मदद से नगर के 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया। बालक को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने मृत बालक के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!