Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजपशुधनमुंगेली

अंतर्राज्यीय गौ तस्कर को पुलिस ने ट्रक सहित आरोपी को किया गिरफ्तार.. एक घायल मवेशी मृत अन्य गौवंश को गौशाला भेजा गया..

हरिपथमुंगेली– 6 अगस्त पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक  को  जप्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार किये। आरोपी को  न्याययिक रिमांड में भेज दिया गया हैं। गौवंश को पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कर समीप के गौशाला में । एक घायल  मवेशी मृत हो गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध की धारा 11 (1) पशु कुरता निवारण अधि० सन 1960 एवं 4.6.10 छ.ग. कुषि पशु परिरक्षण अधिनियम सन 2004 के तहत कार्यवाही किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने  मामले का खुलासा करते हुए, संक्षिप्त विवरण बताया  कि प्रार्थी बादल पात्रे पिता विरेन्द्र सिंह पात्रे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली द्वारा  05 अगस्त  को रात्री करीबन 1 बजे थाना में सूचना दिया गया कि पथरिया मोड के आसपास के मेन रोड में ट्रक में कुछ व्यक्ति गाय बछडा को ट्रक में लोड कर रहे है। सुचना प्राप्त होते ही थाना से टीम रवाना कर रायपुर रोड एवं संबलपुर रोड में नाकेबंदी किया गया। इसी दौरान रात्री करीब 1 बजे बादल पात्रे के द्वारा मवेशी गाडी को पीछा कर एवं रोककर पुछने पर मवेशी लोड करने वाले भागने लगे और ट्रक चालक ट्रक को, फिर से स्टार्ट कर भटगांव सें पथरिया से होते हुए रायपुर की ओर भागने लगा तभी पुलिस के सहयोग से मवेशी ट्रक को पुनः रोक लिया गया। 

पुलिस कब्जे में आरोपी-पुलिस के पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम देवराज भौर्य पिता नोहर सिंह भौर्य उम्र 26 वर्ष निवासी अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव का बताया। इसके बाद पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी डाईवर एवं मवेशी भरे ट्रक को थाना परिसर सिटी कोतवाली मुंगेली में लाया गया और प्रार्थी बादल पात्रे के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर ट्रक चालक देवराज भौर्य, ट्रक वाहन मालिक राकेश जसपाल निवासी इंदौर हाल मुकाम रायपुर, सहयोगी रिंकु साहू, भरत, निवासी रायपुर, रमेश्वर सतनामी बेलखुरी पथरिया, विकास बंजारा भथरी के विरुद्ध, अपराध कामय कर विवेचना में लिया गया। आरोपी डाईवरं देवराज भौर्य को न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया जा रहा है।

मामले में  उक्त पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ट पुलिस अधीक्षक गिरीजा शंकर जायसवाल ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सालिक राम घृतलहरे  के निर्देश एंव मार्गदर्शन एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर त्वरीत कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त कर थाना सिटी कोतवाली  निरीक्षक तेजनाथ सिंह प्रधान आरक्षक मनोज ठाकुर, प्रमोद वर्मा, आरक्षक टेकसिंह साहू, मनोज टंडन के द्वारा विवेचना हेतु रवाना हुए।

ट्रक चालक आरोपी देवराज भौर्य पिता नोहर सिंह भौर्य उम्र 26 वर्ष निवासी अम्बागढ थाना जिलाराजनांदगांव से पूछताछ कर ट्रक कमांक 04 जेडी 7825 के डाला में लोड मवेशियों का पंचनामा  पंचनामा गवाहो के समक्ष तैयार किया गया ।

मवेशियों में-1 देशी गाय लाल रंग. जिसकी सिंग 8 इंच उम्र करीब 6 वर्ष किमती करीब 10 हजार, 1 देशी गाय लाल रंग, जिसकी सिंग 6 इंच उम्र करीब 7.8 वर्ष किमती करीब 10 हजार

रूपए , 1 सफेद गाय, सिंग 3 इंच उम्र करीब 4,5 वर्ष किमती करीब 10 हजार रूपए

4.) 1 देशी गाय सफेद रंग, सिंग 3 इंच किमती करीब 10 हजार रूपए,

5.) 1 देशी गाय लाल रंग, सिंग 3 इच उम्र 5.6 वर्ष किमती करीब 10 हजार रूपये,

6.) 1 देशी गाय लाल रंग, सिंग 4 इच उम्र 4,5 वर्ष किमती 10 हजार रूपये,

7) 1 देशी गाय, सिंग 6 इंच उम्र 4.5 वर्ष घायल अवस्था में किमत लगभग 10 हजार

8) 1 गाय लाल रंग, जिसकी सिंग नही है उम्र 2 साल किमती करीब 5 हजार

9) 1 बछडा लाल रंग, उम्र 2,3 वर्ष सिंग 3 इंच किमत करीब 7 हजार

10.) 1 बछडा काला रंग, सिंह 1 इंच उम्र 2,3 वर्ष किमती लगभग 7 हजार,

11.) 1 बछडा देशी काला रंग, सिंग 3 इंच उम्र 3,4 वर्ष किमती करीब 6 हजार,

12), 1 देशी बछडा काला रंग, सिंग 2 इच उम्र 3,4 वर्ष किमती करीब 7 हजार एवं उक्त वाहन में

13) 1 सफेद रंग की गाय उम्र 9,10 वर्ष जिसकी मृत्यु ट्रक की डाला में मृत्यु हुई है कि किमती 10 हजार रूपए पूर्व गाय व बछडा जीवित हालात मे एवं 1 मृत गाय योग 13 नंग मृत गाय का शव का पीएम कराया गया एवं जीवित मवेशियों 12 नंग को स्वास्थय परीक्षण पशु चिकित्सक मुंगेली से कराया गया। पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी रामेश्वर सतनामी एवं विकास बंजारा पता तलाश हेतु टीम गठित कर सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल सोनी प्रधान आरक्षक चंदकुमार भोज आरक्षक को टीम गठित कर पथरिया की ओर उक्त दोनो अरोपी की पता तलाश हेतु रवाना किया गया।

मामले सदर की विवेचना घटना स्थल निरीक्षक जप्ती प्रार्थी गवाहो के कथन के आधार पर आरोपी देवराज भौर्य पिता नोहर सिंह भौर्य उम्र 26 वर्ष निवासी अम्बागढ थाना जिला राजनांदगांव से, कुल 12 नग जीवित मवेशी तथा एक नग मृत गाय कुल किमती 1 लाख 10हजार रूपए एवं घटना में प्रयोग ट्रक क्रमांक 04 जेडी 7825 चालु हालत में किमती 14 लाख 39 हजार रूपए जुमला 15 लाख 50 हजार रूपये को दिनांक 05.08.2024 के जप्ती कर वरदात को 05.08.2024 के 19. 20 बजे गिरफतार किया गया। उक्त आरोपी का रिमांण्ड तैयार कर पुलिस अभिरक्षा में दिनांक 06.08.2024 को न्यायालय में पेश किया गया। उक्त आरोपी को न्यायालय से जेल भेजी गयी दिनांक 06.08.2024 को 1 नग गाय जो घायल थी उसकी मृत्यु हो गयी जिसकी पीएम हेतु मुंगेली गौ अस्पताल रवाना किया गया। जीवित 11 नग मवेशियों को सुरक्षात हेतु पण्डस्भटठा गौ शाला भेजी गयी।

मामले के मुख्य आरोपी ट्रक मालिक राकेश जसपाल, सह आरोपी रिंकु साहू, भरत, निवासी रायपुर तथा रामेश्वर सतनामी (शास्त्री) निवासी ग्राम बेलखुरी थाना पथरिया, विकास बंजारा ग्राम भथरी थाना जरहागांव की पता तलाश साईबर सेल मुंगेली व टीम के द्वारा हर संभव प्रयास की जा रही।

error: Content is protected !!