पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के घर गेट क्षतिग्रस्त: संदिग्ध वाहन का वीडियो वायरल, थाने में शिकायत ..

हरिपथ:लोरमी-नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष अंजना देवी दास छोटे राजा बाड़ा बैकयार्ड वाला दरवाजा खुला पाये जाना एवं संदिग्ध कार का सीसीटीवी में कैद हुआ। घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 6 दिसम्बर की देर रात पूर्व नप अध्यक्ष अंजना दास ने बताया कि उनके घर के पिछला दरवाजा (बड़ा गेट)जिसे रात्रि में मजबूती से बंद किया गया था, लेकिन सुबह 9 बजे उनके कर्मचारी के आने पर पता चला कि दरवाजा का दोनो पल्ला खुला है, और ताला भी लगा हुआ है, सामने से दरवाजे में डन्ट और खरोच भी दिख रहा है। जिसको लेकर वह भयभित हो गई ,उन्होंने बताया कि ऐसा आज तक नहीं हुआ है, ऐसा खतरनाक कार्य होने लगे है, दरवाज तोड़ने वाले का मकसद क्या था, यह सोचकर भय होने लगा है, कृपया इस विषय पर गंभीरता से कार्यवाही करे । पूर्व में भी CCTV कैमरा तोड़ा गया था। उनके द्वारा सीसी टीवी फुटेज जारी किया है,जो एक कार दरवाजे को ठोकर लगते दिख रहा है! उन्होंने उक्त घटना को लेकर थाने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष का लिखित शिकायत मिला है,पुलिस मामले में जांच कर रही है।
नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष अंजना दास ने कहा कि लगातार घर मे पत्थर बाजी एवं दरवाजा खुलना सीसीटीवी कैमरा टूटना की घटना से भयभीत हूँ, पुलिस त्वरित कार्यवाही करने अपील करती हूँ।



