गुरुओं के वाणी से पूरा देश चल रहा है-चरण दास

हरिपथ न्यूज -लोरमी..–नगर पंचायत द्वारा निर्मित शासकीय सामुदायिक कबीर भवन का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह सहित अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।

27 मार्च को नगर पंचायत द्वारा कबीर भवन का लोकार्पण पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि लोरमी के लिये अगाथ प्रेम है,जिसके लिये जाना जाता है,यहाँ के चना,गुड़, कुटकी से प्रेम की स्वाद हमेशा मिलता रहे। छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश को सन्त कबीर दास, गुरुघासीदास, सन्त रविदास ,गुरुनानक देव, तुलसीदास जैसे महान संत के वाणी के आशीर्वाद से यह चल रहा है। यहाँ के लोगों ने अच्छा नेता को चुनकर विधानसभा भेजा जो अचानकमार के समस्याओं से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के आवाज को विधानसभा में पहुँचाता है। इसलिये प्रथम पंक्ति में जागरूक विधायक का सम्मान दिये। वे क्षेत्र के प्रति जागरूक एवं प्रदेश के हर मामले की अच्छी जानकार है। हम जो कार्य करते है,वो हमारी पीढ़ी के लिये है।

इसमे पहले वे विश्राम गृह में पत्रकारों से रूबरू हुये । उन्होंने कहा क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग एटीआर का गेट खोंलनें के लिए आसन्दी से शासकीय अधिकारीयो को जगह तलाशकर गेट खोलवाये क्योंकि 95 प्रतिशत हिस्सा मुंगेली जिला में है। महंत ने स्व पीड़ी खेडा के द्वारा संचालित स्कूल को शासकीयकरण कराने की पहल के लिये आस्वासन दिये। पत्रकारों के सवाल पर कहा कि धर्मजीत सिंह कदावर नेता हम चाहते है,की वे हमारे साथ रहे। वे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णु सेवक पाठक से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना।
धर्मजीत सिंह ने कहा कि 17 अप्रेल 2012 को यह भवन का शिलान्यास पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा यह भवन स्वीकृति प्रादान किये थे।आज यह 12 कमरों व किचन हाल से सुसज्जित है। नगरवासियों के लिये समाजिक व धार्मिक कार्यों के लिये उपयोगी होगी यह मेरी ड्रीम प्रोजेक्ट है। सदन में विनियोग विधेयक के तहत मुख्यमंत्री ने मूँगेली चौक से गुरुद्वारा मार्ग व मेघापारा सड़क की मंजूरी दिए है,उसके लिये धन्यवाद है।

धर्मजीत ने कहा कि बिसाहू दास महंत छत्तीसगढ़ के स्वपन दृष्टा थे। उन्होंने ने बांगो डैम के लिये सपना देखा वे कांगेस के प्रदेशाध्यक्ष रहें, उनकी झलक चरण दास महंत में झलकती है। इनकी संरक्षन में लोरमी की हक और हुकुब की आवाज को सदन में रखने का अवसर प्रदान करते है। लोरमी की आवाज को जागरूक बनाया,यहाँ के लोगो ने धर्मजीत बनाया। विधानसभा के आखरी बजट सत्र में इसलिये आवाज लगाया कि लोरमी के लिये कोटवार से लेकर प्रधानमंत्री का पैर छूना पड़े तो ओ भी करने हिचकिचाहट नही होगी। हारना जितना लगा रहता है,हारना वाला हमारा दुश्मन नही है। इस भ्रम को दूर करो इंसानियत बहुत बड़ी है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी एवं सन्त कबीर दास के तैलचित्र व राज्यगीत वंदना से हुऐ।

मुख्य अतिथि का नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला व उपाध्यक्ष अनुराग दास सहित नगर पंचायत के पार्षदो ने विशाल माला से स्वागत किया। कार्यक्रम को पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि खुड़िया में जिला प्रशासन ने पांच एकड़ भुमि प्रदान की है,जिसमें पर्यटकों के लिये भवन बनाने आस्वासन दिये। सभा को जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने संबोधित किये। मंच संचालन नितेश पाठक ने किया। कार्यक्रम में अभय नारायण राय, अशोक अग्रवाल , नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, उपाध्यक्ष अनुराग दास, जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस, राकेश छाबडा, नगर पंचायत पार्षद चन्दरप्रभा वैष्णव, सीमांत दास, अंकिता धर्मेंद्र गिरी, सालिकराम बंजारे, उत्तम कुमार ध्रुव, सुरेश श्रीवास, रिक्की सलूजा, किरण राकेश दुबे, उर्मिला धुव्र, घनेद्र राजपूत, विनय साहू, सोहन डड़सेना एवं महेंद्र खत्री, अविष यादव, लता वैष्णव, जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव, नंदकिशोर त्रिपाठी व पालेश्वर, राकेश पात्रे, समीर अहमद बबला, आनन्द सिंह, संजीत बनर्जी, देवेन्द्र सपरिया, मायारानी सिंह सहित सयुंक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल,एसडीएम पार्वती पटेल, सबीना अंनत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।