मुंगेली/ सरगांव

दुसरे के जमीन को अपना बताकर सौदा किये दो लोंगो के खिलाफ अपराध दर्ज …

हरिपथ न्यूजमुंगेली/सरगांव… 6 अप्रेल  थाना सरगांव में ने प्राथी रामेश्वरी वर्मा पति कृष्ण कुमार वर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 12 दरबारी चौक सरगांव के द्वारा शिकायत आवेदन 29 दिसम्बर 2022 को किया था। आरोपियों ने दुसरे के जमीन को अपना बताकर सौदा किया। जिसकी शिकायत पर मामले में उपपुलिस अधीक्षक पथरिया के निर्देश पर   11 जनवरी 2023 के जांच किया गया। जांच के बाद प्रार्थिया के रिपोर्ट पर दो ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथी रामेश्वरी वर्मा पति कृष्ण कुमार वर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 12 दरबारी चौक सरगांव के द्वारा दिये गये शिकायत पत्र पर 29 दिसम्बर 2022 को प्राप्त आवेदन पर 11 जनवरी 2023 के जांच दौरान प्रार्थिया रामेश्वरी वर्मा तथा उसके पति कृष्ण कुमार वर्मा गवाह रेखा बाई साहू के कथन तथा अनावेदक लखन साहू पिता रतन साहू,रतन साहू पिता धनउ साहू,अशोक साहू पिता रतन साहू का कथन लिया गया एंव आवेदिका द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजो का अवलोकन किया गया।

पुलिस की संम्पूर्ण जांच पर भूमि स्वामी अशोक साहू पिता रतन साहू के नाम की जमीन को अपना बता कर तथा अशोक साहू एंव उसके चाचा मालिक राम साहू के बीच जमीन विवाद न्यायालय मे चलने की बात को जान बूझकर छिपाकर लखन साहू पिता रतन साहू,रतन साहू पिता धनउ साहू,के द्वारा सरगांव स्थित भूमि खसरा नं. 1829/03 रकबा 0.0200 हेक्टेयर (05 डिसमील ) जमीन को स्वंय को बताकर इकरार नामा लिखाकर प्राथिया एंव उसके पति कृष्ण कुमार वर्मा के साथ भूमि का 7 लाख 50 हजार  मे सौदा कर ब्याना की रकम किश्तो मे कुल 97 हजार  को लेकर लखन साहू एवं उसके पिता रतन साहू के द्वारा छल कर स्वयं के अतिरिक्त लाभ के लिये धन अर्जित करना संज्ञेय अपराध धारा 420,34 भादवि. का होना पाया गया । जिसमे लखन साहू एंव रतन साहू दोनो निवासी सरगांव के विरूध अपराध पंजीबद्ध की गयी ।

error: Content is protected !!