CG-Newsनगरी निकायलोरमीविकास कार्यसफलता

डिप्टी सीएम अरुण साव की घोषणा आया अमल में …. दो मुक्तिधाम एवं उद्यान के लिए 5 करोड़ 35 लाख स्वीकृत…

हरिपथलोरमी– नगर पालिका क्षेत्र में राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ के अंतर्गत राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत नगर में तीन निर्माण कार्यों की स्वीकृति उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री अरुण साव की घोषणा 25 नवम्बर 2024 के अनुसार दो मुक्ति धाम सौन्दरी करण एव एक उद्यान के लिए 5 करोड़ 35 लाख 9 हजार स्वीकृति प्रदान किया गया है।

गौरतलब है,की क्षेत्रीय विधायक अरुण साव ने 25 नवंबर को उक्त निर्माण कार्यो को घोषणा किये थे,जिसको स्वीकृति प्रदान कर मूर्त रूप दिया गया। अरुण साव ने कहा कि लोरमी के विकास के लिए ये शुरुआत है,आगे और भी विकास की गाथा लिखी जायेगी।

वार्ड क्र. 13 में बाबा घाट के पास मुक्तिधाम सौदर्याकरण कार्य हेतु 1 करोड़ 83 लाख 2 हजार,वार्ड क्र.03 ब्राम्हणपारा के मुक्तिधाम सौंदर्याकरण कार्य के लिए 1 करोड़ 70 लाख 10 हजार एवं नगर पालिका कार्यालय के पास उद्यान निर्माण कार्य 1करोड़ 81 लाख 97 हजार स्वीकृति प्रदान किया गया। कुल तीनो निर्माण कार्य के लिये 5 करोड़ 35 लाख 9हजार राशि स्वीकृत किया गया है। उक्त विकास कार्यो के स्वीकृति से नगर के वार्डवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किये है।

error: Content is protected !!