क्रिकेट युवाओं की पहली पसंद –धनुष सेन

हरिपथ न्यूज लोरमी@-16 फरवरी को ग्राम पंचायत मनकी में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पेंड्रीतालाब और मनकी के बीच खेला गया,जिसमे मनकी विजेता रहें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के सदस्य धनुष सेन ने विजेता टीम मनकी को 10 हजार नगद व शील्ड एवं उप विजेता पेंड्रीतलाब की टीम को 7 हजार नगद शील्ड प्रदान किये।
खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए धनुष सेन ने कहा कि क्रिकेट आज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। गाँव हो या फिर शहर गली मोहल्ले में क्रिकेट युवाओं की पहली पसंद बनते जा रही है। खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। हार के खिलाड़ी सबक लेकर आगे बढ़े। इस अवसर पर संतोष कुर्रे ब्लॉक महामंत्री डिंडोरी, राजा त्रिपाठी छात्र नेता, रामप्रकाश पटेल अनिल काठले, दिनेश गिरी, सागर संगम, सनत जांगड़े, पृथ्वीराज पात्रे, सतीश डेहरिया,कामता सोनवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
