
मुंगेली जिले में अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों व बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ,तथा अवैध धान जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

हरिपथ न्यूज– लोरमी– 101 क्विंटल धान जप्त अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा गठित टीम ने क्षेत्रांतर्गत निरीक्षण में 13 जनवरी को कुल 101. 02 क्विंटल धान की जब्ती कर मंडी अधिनियम 1972 के तहत नियमानुसार कार्यवाही किया।
एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि शनिवार को सयुंकत टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संजय बघेल पिता बलराम बघेल निवासी ग्राम झलरी से 70 क्विंटल (175 बोरी) धान अतिरिक्त अवैध भण्डारण पाया गया।
इसके अतिरिक्त नरेश जायसवाल पिता रात्रीराम निवासी डोंगरिया व्यापारी से 20 क्विंटल (50 बोरी) धान अतिरिक्त अवैध भण्डारण पाया एवं नारायण साहू पिता पतिराम साहू निवासी ग्राम डिण्डौरी द्वारा अपने दुकान परिसर में 11.02 क्विंटल (28 बोरी) धान अतिरिक्त अवैध भंडारण करना पाया गया। कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोरमी प्रवीण तिवारी, तहसीलदार गरिमा मनहर अनंत, मंडी उप निरीक्षक वीहर्षवर्धन पाटले, देवराज जगतएवं, सहकारिता विस्तार अधिकारी लोरमी एन.के. कश्यप, पटवारी राकेश साहू, पटवारी राकेश वैष्णव की संयुक्त टीम सामिल रहे।
ग्राम अमलीकापा के व्यापारी भैयालाल के यहां निर्धारित मात्रा से 10 क्विंटल अधिक की धान जब्त की गई। इसी प्रकार सरगांव तहसील के ग्राम उमरिया में नोहरदास के यहां से 80 क्विंटल, लोरमी तहसील के ग्राम अमोरा में श्रवण कुमार के यहां से 62 क्विंटल और अमोरा के आत्माराम के यहां से 140 क्विंटल धान जब्त किया गया और इन सभी पर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
