खार में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप..पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथ:मुंगेली-27 दिसम्बर ग्राम भद्राली खार में एक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मृत युवक के पास एक बाईक भी दुर्घटना अवस्था में मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक का शिनाख्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए जुट गयी है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरदाली में एक अज्ञात युवक के लाश के साथ हीरो मोटर सायकल CG 28 S 5188 है। पुलिस को सूचना मिलने पर मृतक की पहचान लालपुर थाना क्षेत्र ग्राम कुर्मीमोहतरा निवासीअगम दास पहाड़े 30 वर्ष पिता सालिक राम पहाड़े के रूप में शिनाख्त ने किया गया। ग्रामीणों ने तड़के सुबह देखा की एक बाइक सवार युवक शव खार में दिखा ।

उक्त घटना के बाद गाँव मे सनसनी फैल गयी एवँ देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में सूचना देकर मामले से अवगत कराया।

सूचना पर मुंगेली थाना सिटी कोतवाली तत्काल मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा एवं अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।
एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए रवाना किया है। प्राथमिक तौर पर हादसा लग रहा है,पुलिस हर पहलू पर जांच में जुट गयी है।



