रत्नावली ने नईदिल्ली में जयराम रमेश से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के बारे में विस्तार से चर्चा …

हरिपथ न्यूज ◆ मुंगेली ●●17 मार्च अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन सदस्य एवं महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, प्रचार प्रसार प्रभारी, प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश से भेंट कर तिरंगा गमछा पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें छ्ग की भूपेश बघेल सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में आरंभ की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं और उनकी साफ सुथरी छवि, मिलनसारिता और सहज सुलभता के कारण कांग्रेस छत्तीसगढ़ में काफी मजबूत हो चुकी है, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन ने पार्टी के हर नेता और कार्यकर्त्ता के मनोबल को उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है। रत्नावली ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन में दिए गए मार्गदर्शन एवं टिप्स ने आम कार्यकर्त्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता दोगुने उत्साह के साथ कांग्रेस की रीति – नीतियों तथा भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में जुट गए हैं।
भूपेश बघेल पर है जनता को भरोसा
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल ने जयराम रमेश को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की भूपेश बघेल माटी से सदैव जुड़े रहने वाले किसान पुत्र हैं,वे राज्य के किसानों,मजदूरों,आदिवासियों, अनुसूचित जाति के लोगों, महिलाओं,अल्पसंख्यकों,पिछड़े वर्ग के लोगों के दुख दर्द को भलीभांति समझते हैं,यही वजह है कि समाज के सभी तबकों के हितों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूरगामी उत्कृष्ट परिणाम देने वाली योजनाएं चला रखी हैं। गाय, बैल, भैंसों के जिस गोबर और मूत्र को बेकार समझकर पहले यूं ही जाया होने दिया जाता था,उसी गोबर और गोमूत्र को आज मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अमृततुल्य बना दिया है। किसानों,पशु पालकों से गोबर और गोमूत्र खरीदकर छत्तीसगढ़ सरकार उससे जैविक खाद,कीटनाशक, पेंट और अन्य उत्पाद बनाकर लोगों को रियायती दरों पर उपलब्ध करा रही है,गोबर खरीदी महिला समूहों के माध्यम से की जा रही है। इससे महिलाओं को अच्छी कमाई तथा पशु पालकों को अतिरिक्त आमदनी हो रही है। जैविक खाद का उपयोग बढ़ने से कृषि उत्पादन में वृद्धि हो रही है और किसानों की आय बढ़ी है। इसके अलावा भूपेश बघेल सरकार ने किसानों के लिए राजीव गांधी न्याय योजना भी चला रखी है,जिसके तहत समार्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले धान की अंतर राशि का भुगतान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल तेंदूपत्ता, महुआ, साल बीज समेत अन्य वनोपजों तथा आदिवासियों व वनवासियों द्वारा उपजाए जाने वाले कोदो, कुटकी, कुल्थी जैसे मोटे अनाजों की खरीदी को भी प्राथमिकता दे रहे हैं।