छत्तीसगढ़न्यूजबेलगहना

ब्रम्हलीन स्वामी सदानंद परमहंस महाराज की चौदवी पुण्य तिथी पर समाधी पूजन …..

स्वामी सदानंद परमहंस महाराज की पुण्यतिथि पर शिवानंद महाराज भक्तों सहित परम्परानुसार सद्गुरु चरण पादुका एवं समाधी पूजन वैदिक मंत्रो के साथ पुष्पमाला, धुपदीप,वस्त्र श्रीफल आदि श्रद्धा भाव सहित अर्पित कर गुरु शिष्य परम्परा को अक्षुण रखा।इस शुभ अवसर पर भजन संध्या के कार्यक्रम हरिकीर्तन व भक्तों के द्वारा गौरा गौरी की झांकी प्रस्तुत की गई । इस बीच संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा संपन्न हुआ।

हरिपथबेलगहना– 18 जनवरी श्री सिद्ध बाबा आश्रम के पावन भूमि मे तृतीय वर्ष भगवान श्री कृष्ण जी के वंशज यदुवंशियों के द्वारा आयोजित संगीतमयी भागवत कथा व्यास पीठ पंडित किशोर शरण पाठक के द्वारा 9 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रवाहित होता रहा मोक्ष दायिनि कथा का रसपान करने दूर दूर से श्रद्धालु भक्त पहुंचे,श्रद्धालु भक्त अमृत कथा का श्रवण कर अपने अपने मानव जीवन सफल किये।

इस अवसर पर व्यास किशोर शरण ने कहा की भागवत महापुराण की कथा देवताओं को भी दुर्लभ होता है, ऐसे पावन कथा श्रवण से जन्मों के पापों से मुक्ति तो होता ही है,साथ ही साथ पूर्वजों का भी उद्धार होता है।

स्वामी शिवानंद महाराज के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन मे अनेक धार्मिक अनुष्ठान तथा 33 आश्रमों के संचालन सराहनीय रूप से किया जा रहा है।जिनके अमृतवाणी द्वारा कहा गया की,गुरु के बिना मानव अधूरा है,जब तक गुरु नहीं तब तक जीवन शुरु नहीं।प्रत्येक मानव को सद्गुरु शरण मे जाना ही चाहिए। इसी बीच यादव समाज द्वारा मंदिर निर्माण का भूमि पूजन पूज्य स्वामी जी के करकमलों द्वारा संपन्न किया गया ।इस शुभ अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या मे श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

error: Content is protected !!