छत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

नेशनल लोक अदालत में कुल 17 हजार 522 प्रकरण निराकृत..

हरिपथमुंगेली-16 दिसम्बर इस वर्ष 2023 के चतुर्थ नेशनल लोक अदालत का आयोजन 16 दिसम्बर को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय एवं राजस्व न्यायालय जिला मुुंगेली में किया गया।

जिला न्यायालय मुंगेली में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रकुमार अजगल्ले द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। नेशनल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय में कुल 06 खंडपीठ व तहसील न्यायालय लोरमी में 01 खडपीठ तथा राजस्व न्यायालय में कुल 08 खंडपीठ का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में कुल 21 हजार 285 प्रकरण सुनवाई हेतु चिन्हांकित किये गये है, जिनमें से कुल 17 हजार 522 प्रकरणों को निराकृत कर 97,56,308/- रूपये के राशि का अवार्ड पारित किया गया। इस वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन सफल रहा।

error: Content is protected !!