छत्तीसगढ़न्यूजबोडतरा-कलामुंगेली/लोरमी

जिला पंचायत क्षेत्र बोड़तरा कला-सारिका मोहित जाटवर ने ग्रामीणों के समस्याओं हो रहे अवगत..

लोरमी-जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तरा कला से महिला प्रत्यासी सारिका मोहित जाटवर ने विभिन्न ग्रामो में जनचौपाल लगाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुईं। वे महिलाओं एवं बुजुर्गों के  साथ युवाओं को समर्थन देने आह्ववान किया।

सारिका मोहित जाटवर ने कहा कि क्षेत्र की बहू बेटी हूं, मेरी कर्म क्षेत्र है,आपके आशीर्वाद से मुझे जिला में भेजते है,तो सेवक बनकर इस एरिया की बहुविकल्पीय योजनुसार विकास के नए कार्य कराने आश्ववासन दिए। उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य घर से आती हु,मुझे आशीर्वाद प्रदान कर अपना समर्थन की अपील किये। लगातार लोग उनसे मिलकर अपने समस्याओं से अवगत करा रहे,जिसे निराकरण कराने आस्वासन दिए।

उन्होंने ग्राम गैलूगांव , रासपालपुर, गातापार , अमलीडीह , नवागांव ठेलका,बघमार में घरों-पहुँच कर जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया।उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!