किसानछत्तीसगढ़न्यूजप्रतियोगितामुंगेली/लोरमीशिक्षासफलता

CGPSC के टॉप टेन में लोरमी के किरण ने चौथा, सोनल ने छठवां स्थान तो विनय ने 28 वाँ रैंक के साथ दूसरी बार सफलता किया हासिल …

हरिपथलोरमी-29 नवम्बर  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने  सीजी पीएससी 2023 का रिजल्ट जारी किया। क्षेत्र के ग्राम नवागांव वेंकट की किरण राजपूत ने चौथा रैंक एवं ग्राम लगरा के सोनल यादव 6 वा रैंक व नगर के विनय कश्यप 28 वा रैंक हासिल कर सफलता का झंडा गाड़ दिया।

कलेक्टर  राहुल देव और पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने जिले के बेटी की इस उपलब्धी की सराहना करते हुए कुमारी किरण और उनके परिजन ने मुलाकात कर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किए। जिला कलेक्टोरेट में मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने कहा कि एक किसान की बेटी ने कई चुनौतियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सीजीपीएससी में चौथा रैंक हासिल की है, जो जिले के लिए गौरव की बात है।

कलेक्टर ने कुमारी किरण राजपूत को भविष्य में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे बखूबी निर्वहन करने, दीन दुखियों व गरीबों को न्याय दिलाने और अपने सभ्यता-संस्कृति को सहेजते हुए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने जिले के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि प्रतिभा के सामने सारी चुनौतियां नतमस्तक है। अपनी मेहनत और लगन को जारी रखते हुए विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी लक्ष्य से नहीं भटकना है। तभी आपको मंजिल मिलेगी। 

       पुलिस अधीक्षक ने कुमारी किरण को इस सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आगे भी अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कुमारी किरण राजपूत ने बताया कि उनका पारिवारिक पृष्ठभूमि कृषक परिवार से है। वह 2021-22 से बिलासपुर में रहकर सीजीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, उनकी प्रारंभिक शिक्षा गॉव के स्कूल और कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई झाफल में हुई। बिलासा गलर््स कॉलेज बिलासपुर में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद निजी संस्थान से कोचिंग की। जिसके बाद घर में सेल्फ स्टडी कर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पहले प्रयास में सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा में नहीं निकलने पर उनका आत्मविश्वास कम हो गया था, लेकिन परिजनों ने हौंसला बढ़ाते हुए तैयारी जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसका सकारात्मक परिणाम सीजीपीएससी 2023 के रिजल्ट में देखने को मिला। वह दूसरे प्रयास में चौंथे रैंक से परीक्षा पास की।

किसान की बेटी-किरण के पिता  गजेन्द्र सिंह राजपूत ने अपनी बेटी की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि किरण शुरू से पढ़ाई में मेधावी थी, जिसक चलते उन्हें उम्मीद थी कि वह एक दिन अफसर बनकर परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन करेगी। किरण की माता  सरोज राजपूत ने बताया कि बेटी की सफलता का श्रेय परिवारजनों को देेते हुए प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, तहसीलदार  शेखर पटेल एवं  किरण राजपूत के परिवारजन मौजूद रहे।

विनय कश्यप

चयनित होकर फिर से किये कमाल– इधर नगर के अधिवक्ता अरुण कश्यप का पुत्र इस वर्ष 28 वा रैंक के साथ चयनित हुआ। इससे पहले वर्ष 2022 में चयनित  हुआ था। ग्राम लगरा के सन्तोष यादव यादव पुत्र सोनल यादव ने दूसरी बार में 6वी रैंक के साथ चयनित हुए है,वर्ष 2022 में डीएसपी के लिये चयन हुआ। उनके पिता ट्रांसपोर्टिंग व्यवसायी है। इनके चयन से गाँव वालों में मिठाई वितरित किये।ग्राम देवरहट बांधा के शंकर लाल कश्यप के पुत्र 23 वा रैंक के साथ राजेश कश्यप ने सफलता अर्जित किया। नगर के रामनिहोरा कश्यप की पुत्री प्रियंका कश्यप ने 39 रैंक हासिल किया। ग्राम तेली मोहतरा के बलराम साहू के पुत्र टामन साहू ने 54 वा रैंक में सफल हुए।

सोनल यादव अपने परिजन के साथ

error: Content is protected !!