CG-Newsमुंगेली/पथरिया/लोरमी

श्रमिकों के पंजीयन व नवीनीकरण हेतु विभिन्न ग्रामों में लगाया जाएगा शिविर

हरिपथमुंगेली/लोरमी/पथरिया 01 अप्रैल 2025// कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा निर्माणी एवं असंगठित श्रमिकों के पंजीयन व कार्ड के नवीनीकरण और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि 03 व 04 अप्रैल को मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बरदुली तथा पथरिया विकासखण्ड के ग्राम रोहराकला, 07 व 08 अप्रैल को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मोहतरा तेली तथा मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम चिरहुला, 16 व 17 अप्रैल को विकासखण्ड पथरिया के ग्राम भठलीकला तथा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम नथेलापारा, 22 व 23 अप्रैल को मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बुंदेली तथा विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बैजना और 29 व 30 अप्रैल को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम घानाघाट तथा मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पालचुवा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!