क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुरमहिलाएं

नवविवाहिता ने की आत्महत्या: पुलिस ने आरोपी पति किया गिरफ्तार … सास,ननद फरार

हरिपथ:बिलासपुर– 24 सितंबर नवविवाहिता के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति,सास,ननद के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी – शाहिद कुरैशी पिता स्व. फैज मोहम्मद उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 वाशुमंगलम के पीछे चकरभाठा को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि चकरभाठा थाना में दिनांक 08.09.2025 को बोदरी में एक नवविवाहिता महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतिका के मृत्यु के संबंध में उनके परिजनों (पिता, माता, भाई) का कथन लिया गया जिनके द्वारा बताया गया कि मृतिका के पति शाहिद कुरैशी, सास नशीबा कुरैशी, ननद अनाया कुरैशी के द्वारा मृतिका को दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था जिस कारण मृतिका परेशान होकर आत्महत्या की है।

प्रकरण में दिनांक 23.09.2025 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिस पर से आरोपीगण शाहिद कुरैशी, नशीबा कुरैशी, अनाया कुरैशी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 80(2) (दहेज मृत्यु) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी शाहिद कुरैशी (मृतिका का पति) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, शेष दो आरोपी नशीबा कुरैशी, अनाया कुरैशी की पतासाजी की जा रही है।

error: Content is protected !!
Latest