कार्यवाहीनगरी निकायनिवारणन्यूजपथरियापर्यावरणमुंगेलीराजस्व विभागविकसित भारतसफलता

पथरिया:में चिकन, मीट मार्केट प्रसासन ने किया व्यवस्थित…कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन..

हरिपथ,पथरिया -10 अगस्त  नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कही भी खुल रहे चिकन और मीट के दुकानों को प्रशासन ने एक जगह पर व्यस्थापित किया है। इसके लिये नगर पंचायत सीएमओ अनुराधा राजमणि ने नगर के सभी व्यपारियो की बैठक लेकर जगह का चिन्हांकन कर दुकान आबंटित किया है । जहां चिकन मीट बेचने वाले व्यपारी दुकान लगाकर व्यपार प्रारंभ कर दिए हैं इसके साथ ही नगर पंचायत के नागरिको की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई।

विदित हो कि नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 25 से 30 चिकन दुकान कही भी खुले थे, और बदबू के साथ उसके वेस्ट से पर्यावरण प्रदूषण होता रहा जिसे दूर करने वर्षों से नागरिक विभिन्न माध्यमो से प्रयासरत रहे लेकिन कोई सार्थक पहल नही हुई थी । इसी बीच मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार के संज्ञान में यह मामला आया तब उन्होंने नगर सहित ब्लाक के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए चिकन मिट मार्किट शहर में एक स्थान पर लगाने और उसके वेस्ट के निष्पादन के क्लिय व्यवस्था बनाने की बात कही थीं।

स्वच्छ नगर की ओर एक कदम – एक जगह पर ही दुकानों के लगने से खुले में मांस बिकना बंद तो।हुआ ही है इसके साथ ही उसके वेस्ट के निष्पादन की उचित व्यवस्था से अस्वच्छता से भी छुटकारा मिल रहा है इस सम्बंध में सीएमओ अनुराधा राजमणि ने कहा कि चिकन मार्किट एक जगह लगने से नगरवासियों ने स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाया है जनप्रतिनिधियों के सहयोग से व्यपारियो के बीच समांसजय बनाकर नगर वासियों को राहत देने का प्रयास है ।

कही भी पशु कटेगा तो होगी कार्यवाही – एसडीएम ने लिखित निर्देश जारी कर कहा है कि प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान के अलावा कही अन्य जगह चिकन मीट कटाई और बिक्री हुई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में एसडीएम अजय शतरंज , पथरिया तहसीलदार , सीएमओ ने नगर का।सर्बे कर नगर के जनप्रतिनिधियों से इस मामले में सहयोग का आग्रह किया था जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णब , उपाध्यक्ष मनोज पांडेय , विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव ने व्यपारियो से सामंजस्य बनाते हुए नागरिकों के वर्षों से लंबित मांग को पूरा करने में महत्पूर्ण भूमिका निभाई ।

error: Content is protected !!