लोरमी नपा: के नेता प्रतिपक्ष सालिक एवं सीमा त्रिपाठी बनी उपनेता..

हरिपथ–मुंगेली/लोरमी, 19 जुलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के द्वारा लोरमी नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की गई नेता प्रतिपक्ष वर्तमान वार्ड 15 के पार्षद सालिक बंजारे को बनाया गया एवं उप नेता प्रतिपक्ष वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद सीमा मनीष त्रिपाठी को बनाया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी ने लोरमी नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष के साथ में उप नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति से यह संदेश देना चाहा है कि कांग्रेस पार्टी नगर के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है ,उसे देखते हुए कांग्रेस के समस्त पार्षदों को अपने नेताओं के अनुभव का लाभ मिले जिससे गलत कामों का विरोध सही कामों में सहयोग की भावना से नगर पालिका में काम करें गरीबों के हक और हुकुक की लड़ाई में सभी गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंऔर लोरमी नगर को विकसित बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करें आने वाले समय मे एक सशक्त विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे।


नियुक्ति पर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष सालिक बंजारे -ने कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त किया लगातार तीसरी बार पार्षद बन के आया उसका परिणाम पार्टी ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाकर दिया उन्होंने आगे कहा कि मैं पार्टी के लिए संकल्पित होकर कार्य करूंगा एवं नगर पालिका में उप नेता प्रतिपक्ष एवं समस्त पार्षदों को साथ लेकर कार्य करेंगे नगर पालिका लोरमी अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मनमानी चल रही है जिस पर अंकुश लगाना एवं सही तरीके कार्य करने के लिए हम समस्त विपक्ष नगर पालिका पर दबाव बनाएंगे और नगर पालिका के सदन से लेकर सड़क की लड़ाई करनी पड़ी तो लोरमी के विकास के लिए हम करेंगे।


उप नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सीमा मनीष त्रिपाठी– ने कहा नगर पालिका की राजनीति में यह मेरा दूसरा कार्यकाल का अनुभव है मैं कांग्रेस पार्टी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं नेता प्रतिपक्ष एवं समस्त पार्षदों को साथ लेकर कार्य करूंगी एवं नगर पालिका में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका के साथ नगर पालिका में एकजुटता से मुखर होकर नगर पालिका में आवाज उठाएंगे पार्टी ने मुझे इस काबिल समझा इसका मैं जिला अध्यक्ष का एवं पूरे कांग्रेस पार्टी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।