आस्थाउत्सवछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

कोदवाबानी में अक्षत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत….

अयोध्या से निकले अक्षत कलश ग्राम कोदवा बानी पहुंची , पुष्प वर्षा व गाजे बाजे के साथ किया गया जोरदार स्वागत

हरिपथमुंगेली– 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है, और इसका न्योता देने के लिए अयोध्या से अक्षत कलश भेजे गए हैं।
जिले के ग्राम कोदवा बानी में यह कलश रविवार को पहुंचे। ग्रामीणों ने इसमें काफी भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। वहीं अक्षत कलश के पहुंचने पर चारों तरफ राम नाम के जयकारों की गुंज सुनाई दे रही थी।
अक्षत कलश को गांव के विभिन्न मोहल्ले में दर्शनों हेतु ले जाया गया। राम भक्तों ने सुंदर पूजा अर्चना किया साथ ही इन कलशों को दर्शनों के लिए रथ में स्थापित किया गया है।
कार्यकर्ताओं के द्वारा इन कलशों में रखे पीले रंग के चावल लेकर प्रत्येक घर घर में जाकर 22 जनवरी को घरों में कम से कम पांच दीपक जलाने और महाउत्सव में भाग लेने के लिए लोगों को न्योता दिया गया।


ग्राम चारभाठा में ८ से ११ फरवरी को १0८ कुंडीय गायत्री महायज्ञ होना प्रस्तावित है। इसके लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं प्रत्येक घर से अन्नघट व दानदाताओं से राशि संग्रह किया। उक्त जानकारी बजरंग सेना प्रदेश सहसचिव एवं मीडिया प्रभारी अरविन्द सिंह राजपूत ने दी।

error: Content is protected !!