लोरमी

बिहान समूह की महिलाओं का सरकार की योजनाओं को घरों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका- लेखनी चन्द्राकर( अध्यक्ष जिला पंचायत)…

हरिपथ लोरमी– 22 जुलाई जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने ग्राम बोड़तरा एवं खुड़िया क्लस्टर की बिहान समूह की महिला की बैठक लेकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में घर घर तक पहुचाने पर जोर दिये।

ग्राम खुड़िया व बोडतराकला में जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने बिहान समूह की महिलाओं की बैठक लिये। बैठक में उन्होंने ने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को सुदूर वनांचल हो या बस्तियों के घरों इनका महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहें है। जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी ने ग्रामीण महिलाओं को बारिस से बचने के लिये सभी उपस्थित महिलाओं को छाता प्रदान किये। कार्यक्रम में रितू बंजारे, अनुराधा तिवारी, सीमा यादव , देवकुमारी एकता,मिना लहरे ,शिवकुमारी यादव,गंगा निषाद,कमला गोस्वामी,रेखा नेताम,अनिता गंघव ,घनेशवरी जायसवाल, प्रीति श्रीवास और अन्य महिलाएं उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!