वनविभाग की कार्यवाही:अवैध मिनी आरा मशीन सहित सागौन लठ्ठा जप्त

हरिपथ:लोरमी-3 नवंबर ग्राम में वनविभाग की टीम ने दबिश देकर अवैध सागौन प्रजाति के 11 नग इमारती लठ्ठा सहित अवैध आरा मशीन सहित जप्त कर वनाधिनियम के तहत कार्यवाही किया।


वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि वन मण्डलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशन एवं एसडीओ दशांश सूर्यवँशी के मार्गदर्शन में बुधवार की सुबह वन विभाग स(सामान्य) के द्वारा ग्राम सारधा में संचालित राहुल फर्नीचर मार्ट में दबिश दिया गया। इस दौरान अवैध रूप से रखे सागौन प्रजाति के 11 नग लठ्ठा -1.394 5. मी एवं आरा मशीन को जप्त पीआरओ 19214/6 को जारी कर जप्तीकर काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के अन्तर्गत कार्यवाही किया। फर्नीचर मशीन को सील किया गया।


वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गांव में आरोपी द्वारा अवैध रूप से मिनी आरा मशीन संचालित कर रहा था, इसके आड़ में अवैध रूप से लकड़ी का सामान बनाकर बिक्री करने की शिकायत मिली थी, जिस पर करवाई किया।

इस कार्यवाही में उपवनमन्डलाधिकारी का नेतृत्व में वनपरिक्षेत्राधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर, डिप्टी रेंजर सवित ध्रुव, वनपाल राजेश पाटले, वनरक्षक ललित बंजारे, तितरा सिंह, वनपाल रमेश यादव एवं सुरक्षा श्रमिक सामिल रहे।

वनपरिक्षेत्र धिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि भविष्य में इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा, जिससे वन माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके।



