डिप्टी सीएम अरुण साव: ने ब्लाक के अधिकारियों के साथ किये समीक्षा बैठक… कृषि विभाग को फटकार…

हरिपथ–लोरमी-12 जुलाई स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय के सभाकक्ष में डिप्टी सीएम व क्षेत्रीय विधायक अरुण साव ने विकासखंड स्तरीय 14 शासकीय विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाकर त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने एवं किसानों को खाद बीज को समय पर वितरित करने निर्देशित किया।


अरुण साव ने कहा कि बारिश के दिनों में वनक्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों के लिये वैकल्पिक सुविधाओं के लिये कार्य करने अधिकारी कर्मचारी तैयार रहे।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग जानकारी देते नही है,समय पर जानकारी एव किसानो को खाद बीज के उपलब्धता के लिये निर्देशित किए।
शिक्षा विभाग प्रभारी बीईओ मनीषा पाटले को राजस्व विभाग के साथ कॉर्डिनेट कर 43 जलभराव एवं सीपेज समस्या को दूर करने स्कूल क्षेत्र में कार्य करने तथा प्रतिदिन दौरा करने निर्देश दिये।
वनवविभाग के बिजराकछार से निवासखार के सड़को में मुरुम एवं सोलर बैट्री लगाने सहित एटीआर को साथ ही पहुंचविहीन गांव में कैंपिंग करने एवं विपरीत स्थिति निपटने नदी से सटे हुए गांव के लिए चार नाव स्वीकृत करने सहमति प्रदान किया। औरापानी ,सलगी में कैप लगाकर विपरीत स्थिति निपटने की तैयारी की समीक्षा किये। वनवविभाग ने बताया कि 116557 पौधा रोपित किया जा चुका है,जिसमें 20683 सागौन के लगाया गया है।
खाद्य विभाग ने सड़क पहुँचविहीन 9 दुकानों में चार माह का राशन एवं घासलेट उपलब्ध कराने जानकारी दिए। महिला बाल विकास विभाग ने पहुँचविहीन ग्राम में फूड आहार के जानकारी दिये साथ ही जर्जर भवनों की नए स्वीकृति कराने मांग किये। पशुपालन विभाग ने 27 ग्रामो में पशुओं की टीकारण नही होना जानकारी दिए। नगर पालिका के सीएमओ चंदन शर्मा ने रानीगांव स्कूल एवं अन्य स्थानों में जलभराव की जानकारी दिए। जिस समस्या दूर करने निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक हेतु विभागों में स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग ,सहकारिता विभागपशु पालन विभाग ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग ,पंचायत विभाग,नगर पालिका परिषद ,शिक्षा विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग क्र. 1 एवं क्र. 2, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ,पुलिस विभाग,वन विभाग,अचानकमार टाईगर रिजर्व के कार्यो का समीक्षा किये।
इस दौरान एसडीएम अजीत पुजारी, बीएमओ जीएस दाउ, तहसीलदार शेखर पटेल सहित अन्य विभगागीय अधिकारी उपस्थित रहे।