कोसाबाड़ी में माँ के साथ सोते हुए बच्ची लापता , एसपी ने विशेष टीम किया गठन…


हरिपथ-ग्राम कोसाबाड़ी में सोते हुए माँ के कमरे से एक सात वर्षीय बच्ची की लापता होने की सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले जुर्म दर्ज कर जिला एसपी ने विशेष टीम गठन कर घटना के जांच में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रेल को ग्राम कोसाबाड़ी निवासी पुष्पा गोस्वामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनिवार को बीती रात करीब 2 बजे उनकी निंद खुली तो तब देखा कि उनकी बच्ची बिस्तर में मौजूद नहीं थी. उन्होंने बच्ची को आसपड़ोस खोजबीन किये लेकिन नही मिलने घटना की सूचना स्थानीय में पहुँचकर आपबीती बताई।
वहीं बच्ची के चाचा खिलावन गिरी का कहना है कि कल घटना के समय घर के आंगन में लापता बच्ची अपने मां और विकलांग पिता के सांथ सो रही थी। जहां पांच बच्चों में दो बच्चे पुराने घर में सो रहे थे और दो बच्चे जिस घर के आंगन से बच्ची का अपहरण हुआ, वहां सो रहे थे।

पुलिस एवं परिजनों ने बच्ची को तलाशी के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहै है। लोगों को वायरल तस्वीर के आधार पर इलाके में कहीं भी बच्ची के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील कर है। गौरतलब है,की ग्राम कोसाबाड़ी वनक्षेत्र से सटा हुआ है,ऐसे में इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
इस पर DSP मयंक तिवारी ने बताया ग्राम कोसाबाड़ी अपहृत बच्ची की मां पुष्पा गोस्वामी की रिपोर्ट पर थाना लोरमी के अपराध क्रमांक 152/25 धारा 137 (2) BNS के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश में स्पेशल टीम गठित कर अपहृत बच्ची को खोजबीन में जुटी गई है।
बताया जा रहा है,की इस मामले में कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।