एनजीटी के आदेश पर प्रशासन सख्त-कंसारी वनक्षेत्र के 212 एकड़ में 43 अवैध कब्जाधारीयो के खिलाफ कार्यवाही। राजस्व,वन,पुलिस की संयुक्त टीम के अगुवाई में अवैध मकानो में चल रहा बुलडोजर ..
NGT नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर खुड़िया क्षेत्र के कन्सरी में वनविभाग के भूमि पर प्रशासन के द्वारा कार्यवही से गाँव में मचा हड़कम्प ?
हरिपथ–लोरमी– 4 अक्टूबर दिल्ली के (एनजीटी) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर खुड़िया वनक्षेत्र के ग्राम कन्सरी कक्ष क्रमांक 1523 वनभूमि में 212 एकड़ भूमि में 43 अतिक्रमणकारियो के खिलाफ वनविभाग,राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की लगभग 150 अधिकारी कर्मचारी की टीम ने बुलडोजर से अवैध मकान एवं खेतों के मेढ़ एवं फेंसिंग तार को जमीदोज की कार्यवाही किया जा है।
मिली जानकारी अनुसार दिल्ली स्थित (एनजीटी) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समाचार पत्रों के सज्ञान लेकर 24 सितंबर को आदेश देकर राज्य सरकार एवं मुंगेली जिला प्रशासन को 15 अक्टूबर तक अवैध निर्माण एवं बेजा कब्जा को मुक्त कराने निर्देशित किया गया है।
खुड़िया वनपरिक्षेत्र के कारिदोंगरी बीट कन्सरी कक्ष क्रमांक 1523 में आस पड़ोस के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय एसडीएम , वन विभाग से पहले भी शिकायत दर्ज कराए थे,मवेशियों के चरागाह क्षेत्र में लगभग 43 से अधिक लोग अवैध मकान एवं सैकड़ो एकड़ वनभूमि मे अवैध खेत बनाकर मवेशियों के चरागाह को अतिक्रमण कर लिए है।
इस पर शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम अजीत पुजारी के मौजूदगी में वनाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारी के साथ राजस्व टीम एवं पुलिस सुरक्षा के बीच अवैध मकान एवं मेढ़,फेंसिंग तार सहित मकान को जमीदोज की कार्यवाही किया जा रहा है।
फार्म हाउस-बताया जा रहा कि यहाँ अतिक्रमणकारियों ने एक प्रकार से फार्म हाउस के रूप में मकान का उपयोग किया जा रहा था। वनभूमि में अतिक्रमणकारियों ने बोर,कुआ निर्माण कर खेती किया जा रहा था। टीम ने बताया कि फसल को नुकसान नही पहुचाया जा रहा है। एनजीटी के निर्देशों का पालन करते हुए संयुक्त टीम ने 212 एकड़ से 43 अतिक्रमणकारियों से बेदखल कार्यवाही किया जा रहा है। अतिक्रमित भूमि से मलबे को हटाने तीन एक्सीवेटर एवं 6 ट्रेक्टर लगाए गए है, प्रशासन की 150 से अधिक संयुक्त टीम सख्त रुख अपनाकर कार्यवाही करने स्थल पर जुटी है।
एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा एनजीटी के आदेश एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में कन्सरी कक्ष क्रमांक 1523 में 212 एकड़ वन भूमि से 43 बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है।मकान को जमीदोज एवं मेढ,फेसिंग तार को हटाकर फसलों को क्षति नही पहुचाई जा रही है।