एक्टीवा चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथ,बिलासपुर,7 अगस्त पुलिस ने एक्टिवा स्कूटी को चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त स्कूटी को जप्त कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी -इमरान खान पिता नजीम खान उम्र 30 वर्ष निवासी चांटीडीह मौर्या काम्प्लेक्स के पास सरकण्डा बिलासपुर एवं लक्की यादव उर्फ लक्कू उम्र 22 वर्ष निवासी करबला चौक कुम्हारपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मामले में संक्षिप्त विवरण बताया कि प्रार्थी अर्जुन दास बजाज पिता स्व. शीतल दास उम्र 50 वर्ष निवासी कश्यप कालोनी गली नं.-04 कुम्हारपारा गली थाना कोतवाली बिलासपुर ने दिनांक06.08.25 थाना सिटी कोतवली मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि कश्यप कालोनी में अपने घर के पास रात्रि में 23.00 बजे लॉक कर मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक – CG10/BY4859 को घर के अंदर चला गया था रेल्वे स्टेशन जाने के लिए रात्रि करीब 03.00 बजे उठा तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक्टिवा को चोरी कर लिया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. – 390 / 25 धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में माल मशरूका की लगातार पतासाजी की जा रही थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के प्रकरणों में गंभीरता से पतासाजी कर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी – इमरान खान उर्फ इम्मू एवं लक्की यादव उर्फ लक्कू को शनिचरी वाल्मिकी चौक से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो प्रकरण की मशरूका मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक – CG10/BY4859 को चोरी कर उपयोग करना एवं शनिचरी वाल्मिकी चौक नदी किनारे के पास छोड देना बताया आरोपी से मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक – CG10 / BY 4859 को जप्त कर आरोपी को दिनांक 07.08.25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, सउनि भोलेनाथ तिवारी हमराह स्टॉफ आर. गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र तोमर का योगदान रहा है।