निरीक्षणन्यूजपुलिसमुंगेली

पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में थाना मुंगेली शहर, जरहागांव, लालपुर, लोरमी एवं गश्त पाईंट का किए आकस्मिक निरीक्षण…

हरिपथमुंगेली– पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा  औचक देर रात्रि गश्त भ्रमण कर जिले के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले के संवेदनशीलता को देखते हुये। पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि में थाना मुंगेली शहर, जरहागांव, लालपुर, लोरमी एवं गश्त पाईंट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण किए। मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने शहर एवं ग्रामों में भ्रमण करते देर रात्रि में अनावश्यक घुमने वाले संदिग्धों से पुछताछ कर देर रात्रि नही घुमने की दिये सख्य हिदायत

पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त में लगे जवानों, सेक्टर अधिकारी एवं जोनल अधिकारी को नगद ईनाम से किया गया पुरस्कृत व उपस्थित नही मिलने अधिकारी/कर्मचारियों को जारी किया गया शो-काज नोटिस मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 18.06.2025 को जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों का शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने देर रात्रि 01 बजे से 04 बजे तक भ्रमण करते मुंगेली शहर दाउपारा चौक, पड़ाव चौक, नंदी चौक, गोलबाजार चौक, बड़ा बाजार तत्पश्चात् थाना जरहागांव, थाना लालपुर, थाना लोरमी का गश्त पाइन्ट, सेक्टर व जोनल पुलिस अधिकारी को औचक निरीक्षण एवं चेक किये, जो थाना जरहागांव में थाना प्रभारी उप निरी. नंद लाल पैकरा, प्र. आर. लक्ष्मण यादव व थाना लालपुर मे उप.निरी. अमित गुप्ता, गस्त करते प्र.आर. सुरेन्द्र कुर्रे तथा थाना लोरमी में उपनिरी. सुन्दर लाल गोरले आर. सुनील भास्कर रात्रि गस्त करते ड्यूटी पर उपस्थित मिले उनसे पूछताछ किया गया संतोषप्रद जवाब देने पर अधिकारी/कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया व ड्यूटी पर उपस्थित नहीं मिलने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान रात्रि में घुमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ कर रात्रि में अनावश्यक नही घुमने की सख्त हिदायत दी गई। जिला मुंगेली के सम्पूर्ण थाना/चौकी क्षेत्रों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में लगातार गश्त, पेट्रोलिंग होता रहे तथा आदतन निगरानी, गुण्डा बदमाशों के ऊपर कड़ी नजर रखने, रात्रि में अनावश्यक रूप से घुमने वाले लोगों को पूछताछ एवं चेक करने, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिये।

error: Content is protected !!