शासकीय जमीन को अपना बता कर धोखाधड़ी के वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथ:बिलासपुर– 22 जनवरी शासकीय घास भूमि को अपना बताकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिक्री किया।शासकीय भूमि का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आरोपी ने कई लोगों को बिक्री कर ठगी किया । विगत 8 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।आरोपी:-नदीम अहमद पिता वसीम अहमद उम्र 33 वर्ष निवासी टिकरापारा पुराना हाई कोर्ट के पीछे, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर।
पुलिस ने घटना का संक्षिप्त विवरण बताया कि प्रार्थी मोह. आजम खान पिता स्व. असलम खान उम्र 47 वर्ष निवासी विकास नगर कुसमुण्डा जिला कोरबा का दिनांक 26.05.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खमतराई प.ह.नं. 17/25 खसरा नं. 559/1/थ/6 में से रकबा 1500 वर्गफिट को नदीम अहमद के माध्ध्यम से मूलभूत स्वामी विश्वनाथ राय से 1875000/-रू. में वर्ष 2022 में क्रय किया था, जिसका पंजीयन बाद भूमि का नामांतरण कराने हेतु आवेदन देने पर तहसील कार्यालय से उक्त भूमि को छोटे बड़े झाड़ के मध्य जंगल के मध्य में शासकीय भूमि दर्ज होना एवं बिना कलेक्टर के अनुमति के खरीदी बिक्री नहीं किया जा सकता है कहते हुये नामंतरण निरस्त कर दिया गया, इस प्रकार नदीम अहमद उक्त शासकीय भूमि का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपने साथी श्रेयांश कौशिक, विश्वनाथ राय के साथ मिलकर रकम प्राप्त कर धोखाधड़ी किया है, इसी प्रकार प्रार्थिया कौशिल्या थवाईत पति चन्द्रशेखर थवाईत निवासी गीतांजली सिटी फेस 2 थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर की एवं प्रार्थी संजय कुमार जायसवाल निवासी रामनगर चिंगराजपारा द्वारा उक्ताशय का रिपोर्ट दर्ज कराने पर क्रमश अप.क्र. 759/25, अप.क्र. 760/25 एवं अप.क्र. 867/25 कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी नदीम अहमद, श्रेयांश कौशिक एवं विश्वनाथ राय का पतासाजी किया जा रहा था, कि आज दिनांक 21.01.2026 को सूचना मिला कि आरोपी नदीम अहमद अपने सकुनत पर आया हुआ है।
उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) बिलासपुर, अनुज कुमार, सी.एस.पी. सिविल लाईन/सरकंडा निमितेश सिंह के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी नदीम अहमद के सकुनत पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया जिसे थाना – सरकंडा, जिला – बिलासपुर (छ.ग.)अप. क्र.- 759/2025 धारा – 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि, अप. क्र.- 760/2025 धारा – 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि अप. क्र.- 867/2025 धारा – 420, 34 भादवि कर तहत विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।



