क्राईम /पुलिसधोखाधड़ीन्यूजबिलासपुर

दोगुनी रकम कमाने का झांसा देकर 1 करोड़ 31 लाख की ठगी..

हरिपथ:बिलासपुर-4 जनवरी दोगुनी रकम कमाने का झांसा देकर शहर के एक व्यक्ति से 1 करोड़ 31 लाख रुपए की आनलाइन ठगी कर ली गई है। पुलिस अपराध कायम कर जांच में जुट गई है।

तोरवा पुलिस के अनुसार, हेमूनगर निवासी कुलवीर सिंह भट्टी हैवंस कंपनी में काम करते थे। उसके बाद उन्होंने कंपनी की नौकरी छोड़ दी। मई 2025 में उनके मोबाइल में अनजान मोबाइल नम्बर से लिंक आया। उन्होंने लिंक सर्च किया तो मैसेज आया। उन्हें पैसा लगाने पर दोगुना कमाने की बात कही गई। उनकी बातों में आकर उन्होंने पैसा जमा करना शुरू कर दिया। मोबाइलधारकों के द्वारा कई तरह के

झांसे देकर उन्हें पैसा जमा करने कहा गया। उन्होंने अपने घर के जेवर व रिश्तेदारों से उधार में रकम लेकर जमा कर दिया। विगत 8 माह में उन्होंने 1 करोड़ 31 लाख रुपए जमा किया है। उनके द्वारा दोगुनी राशि मांगने पर उन्हें 85 हजार रुपए और डालने पर रकम देने की बात कहकर घुमाया गया। उसके बाद मोबाइल बंद कर दिया गया है।

यह बात उन्होंने अपने घरवालों व रिश्तेदारों को बताई, तब उन्हें आनलाइन ठगी के शिकार होने की जानकारी दी गई। उसके बाद श्री भट्टी रिपोर्ट लिखाने थाने आए। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइलधारकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 66 घ, 318, 4 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Latest