नपा.समाधान शिविर: 06 हितग्राहियों को सौंपी गई आवास की चाबी…

हरिपथ–लोरमी– 09 मई सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन नगर के हाईस्कूल ग्राउंड में किया गया।
कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि शिविर में पीएम आवास योजना के तहत 06 हितग्राहियों को आवास की चाबी वितरण, 04 महिलाओं को सुपोषण किट, 03 को नोनी सुरक्षा योजना का प्रमाण पत्र, 06 हितग्राहियों को राशनकार्ड वितरण, 05 कृषकों को केसीसी चेक का वितरण, 07 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 03 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 03 आवेदकों को लर्निंग लाईसेंस, 05 आवेदकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र और शिक्षा विभाग अंतर्गत 02 बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान कर लाभान्वित किया गया।


इसके साथ ही कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर गगन राजपूत, प्रभात ध्रुव और अनुराग लोनिया को सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आवेदनों के निराकरण के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीएम अजीत पुजारी, सीएमओ लालजी चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, विनय साहू, गुरमीत सलुजा, अंजना दास, उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, विश्वास दुबे,भाजपा अध्यक्ष सुशील यादव, राजेन्द्र साहू, सोहन डड़सेना,रिक्की सलुजा,आलोक शिवहरे, महेंद्र खत्री, आलोक शिवहरे,पार्षद शशांक वैष्णव , नरेंद्र खत्री एवं विभिन्न वार्ड के पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।