Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

नहर में मिली लाश की गुत्थी सुलझी! नशे के हालात में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम ! पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड में…

डोंगरिया रोड में अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर लाश को नहर में फेंकने वाले मामले में पुलिस को सफलता मिली है।

हरिपथलोरमी– 3 अगस्त  नगर के डोंगरिया मार्ग में स्थित जुगनू फर्नीचर के सामने नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर फेंकने वाले आरोपी 15 वर्षीय (नवमी के छात्र) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा दिया है। पुलिस ने आरोपी के खून से सनी कपडे एवं हत्या में प्रयुक्त घटना स्थल से ईंट व लकड़ी का बत्ता जप्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के  अनुसार नगर के डोंगरिया मार्ग स्थित नहर में 22 जुलाई को एक अज्ञात 45-50 वर्षीय व्यक्ति हत्या कर लाश फेंका गया था। पुलिस ने आरोपी को नगर निवासी 15 वर्षीय को मामले में गिरफतार कर लिया है।

एसआई सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि आरोपी घटना दिनांक को रात 1 बजे अपने निवास से नशे की हालत में घर से निकला और पान दुकान पुराना बस स्टैंड पहुँचने पर सिगरेट नही मिलने पर डोंगरिया रोड स्थित एक बिरयानी सेंटर के पास पहुँचा लेकिन यहां भी उसको सिगरेट नही मिलने पर अपने घर लौटने के लिए डॉ दाऊ अस्पताल के बगल वाली गली से वापस घर जा रहा था।

उसी दौरान उसको एक आज्ञात सख्त मृतक ने आवाज लगाई और आरोपी का पीछे करने लगा। लक्ष्मी फर्नीचर के सामने गाली देना लगा,आरोपी को जिससे गुस्सा आ गया। आरोपी नशे के हालत में वही एक लकड़ी बत्ता पड़ा था,जिसमें गुस्से से मृतक के ऊपर वार कर दिया। मृतक नीचे गिरकर आरोपी के गले को दबाने लगा। आरोपी ने गला दबाते बगल में रखी ईंट से मृतक के सिर में वार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर दम तोड़ दिया!

एक ही वार में दम तोड़-आरोपी ने उठकर देखा तो मृतक के शरीर मे हलचल नही था। लाश को आरोपी ने छोटी पुलिया से नहर के उस पार जुगनू फर्नीचर के पास लेजाना चाह रहा था,उसी दौरान कुछ आवारा कुत्ते भौकने लगे डर के कारण शव नहर में गिर गया। भयभीत होकर आरोपी  खेत मे दौड़ते हुये अपने निवास पहुँचा। 22 जुलाई को सुबह जब लाश मिलने की सनसनी फैली और इधर पुलिस ने शव के पास सुबह खून से सनी ईंट व लकड़ी का बत्ता बरामद किया।

पुलिस ने मामले में आसपडोस के सीसीटीवी फुटेज एवं सायबर तकनीकी मदद से आरोपी तक पहुँच पाया। तीन दिन बाद आरोपी अपने मौसा के यहाँ चला गया। पुलिस ने आरोपी के मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुआ, की वह अपने मौसा के यहाँ बिलासपुर दर्रीघाट में रह रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दर्रीघाट के एक खेत मे गांजा पीते हुये हिरासत में लेकर थानां लेकर आई। आरोपी ने पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर वारदात के बारे बताया। पुलिस द्वारा नये कानून के तहत आरोपी के वीडियोग्राफी भी तैयार किया है।

उल्लेखनीय है, कि 22 जुलाई की सुबह 7.45 बजे जुगनू फर्नीचर के मालिक द्वारा थाने में सुचना दिया कि उसके घर के सामने नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव कम्बल में लिपटा पड़ा है।

मृतक का शिनाख्त नही-पुलिस  मृतक का शिनाख्त नही होने पर विभाग ने स्थानीय मुक्तिधाम टीम के सहयोग से शव को पहले ही दफनाया दिया है।

हत्या में प्रयुक्त समाग्री जप्त- एसआई सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी खून से सनी जीन्स पेंट, टीशर्ट एवं हत्या में प्रयुक्त ईट ,लकड़ी का बत्ता को बरामद कर जप्त कर लिया है।

error: Content is protected !!