क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजपथरियामुंगेलीयातायातसड़कस्वास्थ्यहादसा

सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराया बाइक सवार: सिर मे गंभीर चोट से मौके पर ही हुई मौत, साथी हुआ गंभीर रूप से घायल…

हरिपथपथरिया– मुंगेली मुख्य मार्ग पर रविवार देर शाम 7.30 बजे बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक प्रेम दास वैष्णव 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वही दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना पथरिया थाना क्षेत्र की है। हादसे की सूचना मिलने पर पथरिया पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराये जहाँ डाक्टरो ने एक को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार मृतक युवक प्रेम दास वैष्णव पिता रामदास उम्र 45 निवासी ग्राम सेवार थाना चकरभाटा बिलासपुर का रहने वाला था। जो अपने साथी घायल व्यक्ति धनीराम बरेठ निवासी कुमही बोडतरा थाना पंडरिया के साथ मोटरसायकल मे सवार होकर पथरिया की ओर से
अपने साले विनोद वैष्णव के यहाँ कुछ काम से ग्राम सिलतरा जा रहें थे।
तभी अधेरे सड़क मे खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 5907
को नहीं देख पाया और उससे तेज रफ्तार से जाकर टकरा गया।

टक्कर के कारण व्यक्ति का सिर एंव चेहरे मे अत्यधिक चोटे आई जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी तत्काल सूचना दे दी। वहीं लोग किसी तरह का चक्काजाम या विरोध-प्रदर्शन नहीं करें, इसलिए शव को तुरंत पथरिया रवाना कर दिया।

बीते तीन दिनों मे पथरिया – मुंगेली मार्ग मे सड़क दुर्घटना से दो लोगो ने गवाई अपनी जान
ज्ञात हो कुछ दिनों पहले ही इस मार्ग
पर एक बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात गाड़ी ने ठोकर मार दी थी जिससे मौके पर ही युवक ने अपना दम तोड़ दिया था।
घटना के तीन दिनों बाद फिर दिन रविवार को इसी मार्ग मे दूसरी सड़क दुर्घटना मे फिर एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी।

पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ धारा 283. 106 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। ओर आगे की कार्यवाही कर रही है।

error: Content is protected !!