अग्निवीरछत्तीसगढ़न्यूजपुलिसमुंगेली/ पथरिया

अग्निवीर योजना-में पदस्थ पथरिया का जवान लापता! परिजन मिले पुलिस अधीक्षक से…

हरिपथमुंगेली– अग्निवीर में  पदस्थ  जवान विगत 2 महीने से रहस्मयी तरीके से गुमसुदा है। परेशान  परिजन  पतासाजी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर लापता जवान की खोजबीन करने गुहार लगाई है। लगातार विभागों के चक्कर काट रहे है। लेकिन कही भी उसका पता नही चल पा रहा है। वर्ष 2023 में मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के गोइंद्रा गांव का रहने वाला जवान राकेश कुमार की नियुक्ति अग्निवीर योजना में हुई थी।

जयपुर SATA बटालियन में हुई थी पदस्थापना-महाराष्ट्र के नासिक में 8 महीने की प्रशिक्षण के बाद जयपुर SATA बटालियन में अक्टूबर 2023 को उसकी पदस्थापना हुई थी।

एसपी दफ्तर पहुंचे परिजन फरियाद लेकर…

परिजन

ज्ञापन में प्राथी पिता बताया कि महाराष्ट्र के नासिक में 8 महीने की प्रशिक्षण के बाद जयपुर SATA बटालियन में अक्टूबर 2023 को उसकी पदस्थापना हुई थी. होली त्योहार के अवसर पर राकेश अपने गांव छुट्टी पर घर आया हुआ था. लेकिन वापसी होने के बाद अपने घर परिवार वालो से मोबाइल सम्पर्क पर रहा लेकिन अचानक उसका मोबाइल बन्द हो गया जिसके बाद से परिवार वालो का उससे सम्पर्क बन्द हो गया था। युवक के परिजन जयपुर के अधिकारियों से सम्पर्क किया. तब वहां के अधिकारियों ने उन्हें कॉल के माध्यम से बताया कि वह सेंटर से दीवार फांदकर भाग गया है और उसकी फाइल नासिक भेज दी गई है. इसलिए वह नासिक में सपर्क करे…इधर परिवार में राकेश कुमार निषाद के पिता और भाई लगातार उसकी पतासाजी कर रहे है लेकिन कोई भी पता नही चल पा रहा है.

दुखित राम निषाद पिता मोहर निषाद निवासी ग्राम गोईच्दा, तहसील पथरिया, जिला मुंगेली छ.ग. का निवासी ने ज्ञापन देकर बताया  कि अग्निवीर योजना के तहत उसका पुत्र राकेश कुमार, पिता  दुखित राम का चयन A345555LF AVICHEF में नहीं हुआ था. जिसका ट्रेनिग नासिक (महाराष्ट्र) हुआ। ट्रेनिग के बाद उसकी पोस्टिंग 2023 SATA BTY में हुआ था। उसके बाद परिजन से बात उनसे प्रतिदिन होती रहती थी. कुछ दिन से चलता रहा फिर पीड़ित ने पिता ने पुत्र प्रथम बार छुट्‌टी में 14 दिन के लिये घर आना उसके बाद दूसरी बार छु‌ट्टी में 8 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक रहा। एक फिर फरवरी में लगभग 25 फरवरी से 26 मार्च 2004 तक पुनः घर आया एवं छूट्टी में रहने की बात बताई 27 मार्च को वापत अपने ड्यूटी पर जयपुर (राजस्थान) गया। इस दौरान उनसे बात होती रही।  माह के प्रथम सप्ताह के बाद अचानक उससे फोन पर बात होना बंद हो गया। उनके बटालियन में फोन से संपर्क करने पर उनके SM साहब के द्वारा 20 जनवरी 2024 को कॅम्प छोड़कर दीवार फांदकर भागने की बात बताई। इस बीच आर्मी पुलिस के द्वारा हम लोगों को सूचना नहीं दिया गया है, तब से राकेश निषाद लापता है। राकेश निषाद किस परिस्थिति परिजन बेखबर है,जिसके पतासाजी के पुलिस कप्तान से कार्यवाही के लिए गुहार लगाई है।

एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने लिया संज्ञान– अग्निवीर गुमसुदगी मामले में मुंगेली के कप्तान ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों से बातचीत किये। परिजनों को आश्वस्त किया है,कि जल्द ही उनकी बेटे की पतासाजी करने में हर सम्भव मदद की जाएगी।

error: Content is protected !!