कोसाबाड़ी से 7 वर्षीय लापता बच्ची मामले में कांग्रेसी परिजन से मिले , राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर एसआईटी गठन की मांग…

हरिपथ–मुंगेली/लोरमी-16 अप्रेल जिला कांन्गेस कमेटी के डेलिगेशनटीम ने 7 वर्षीय बालिका के 5 दिनों से लापता होने के संबंध में राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को ज्ञापन सौपकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात किये।

जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बताया कि कॉंग्रेस के प्रतिनिधि मंडल संज्ञान में यह गंभीर मामला लाना चाहते हैं कि क ग्राम कोसवाड़ी, थाना लोरमी जिला मुंगेली की एक 7 वर्ष की मासूम बच्ची विगत 5 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा परिजर्नी से मुलाक़ात की गई, इस दौरान लापता बच्ची के मातापिता और परिजनों ने बताया कि बच्ची को लापता हुए लगभग 5 दिन हो गए, जिसको लेकर अब परिजन भयभीत नजर आ रहे है

बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट संबंधित पुलिस थाने में दर्ज की जा चुकी है, किंतु पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या प्रगति सामने नहीं आई है। यह प्रशासनिक उदासीनता अत्यंत चिंताजनक है और बच्ची की सुरक्षा को लेकर गहरी आशंका उत्पन्न करती है।
राज्यपाल से मामले में तत्परता से हस्तक्षेप करते हुए पुलिस प्रशासन को निर्देशित करें कि बच्ची की तलाश में तेजी लाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं।कांग्रेस की मांगें इस प्रकार हैं:-बच्ची की त्वरित तलाश हेतु विशेष जांच दल (SIT) का गठन।मामले की जांच की निगरानी उच्चस्तरीय अधिकारी द्वारा की जाए।बच्ची के परिवार को तत्काल सहायता व सुरक्षा प्रदान की जाए।
घनश्याम वर्मा ने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाएंगे। जल्द कार्यवाही न होने की स्थित में कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, मनीष त्रिपाठी, स्वतंत्र मिश्रा, अभिलाष सिंह, नवनीत शुक्ला, नरेश पाटले,कृष्ण कुमार सोनी, लल्ला सिंह, लक्ष्मी जायसवाल, अरुण कशयप, लखन कशयप, सतेश्वर जायसवाल, विद्यानन्द चंद्राकर, अभिलाष जायसवाल सहित अन्य सामिल रहे।