मुंगेली
विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों की पदस्थापना में किया गया फेरबदल…

हरिपथ ◆मुंगेली– 16 अगस्त जिले में शिक्षा के स्तर व विभागों एवं विद्यालयों में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि श्री सूर्यकांत उपाध्याय को विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र पथरिया से मुंगेली, डी. सी. डाहिरे को विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र मुंगेली से लोरमी और अशोक यादव को विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र लोरमी से पथरिया के लिए स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
