संकल्प शिविर में जनपद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत युवा कांगेस ने गर्मजोशी से किया …

हरिपथ – लोरमी – 12 सितंबर मानस मंच में आयोजित संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री सलाहकार राजेश तिवाती एवं पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। बरसते पानी में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जोश कम नही हुआ सैकड़ो की संख्या युवा कार्यकताओं कार्यक्रम में सामिल हुये।


इस अवसर पर श्याम किशोर वैष्णव,
प्रकाश वैष्णव, आकाश वैष्णव, सलीम खान, शशांक, संदीप दिवाकर, शेष साहू, हितेश त्रिपाठी, संध्या राजपूत , शिवकुमारी, रामेश्वरी साहू, जयंती शर्मा, शकुंतला कश्यप, हेमलता कश्यप, मुन्नी साहू, चित्ररेखा कश्यप, गंगोत्री, जयंती शर्मा, लता साहू, गीता साहू, माया राजपूत, संतोषी निषाद, सोबू अनंत, जित्तू, पुष्पांजलि कश्यप, रूखमणी कश्यप, रमा, रामेश्वरी साहू,रामकुमार साहू, संजय जायसवाल, अन्नू रजक, मिलाऊ श्याम, पप्पू वैष्णव, पुरन श्रीवास, झामलाल साहू, चुन्नी साहू, दिनेश वैष्णव, धरम राजपूत, अनिल कुलमित्र, शेरू, अशपाक, मन्नू यादव, विभिन ग्राम पंचायतों से झाझपुरी, लाखासर, नवागांव , दुल्लापुर, परसाकापा, धौराभाट, परसवारा, मोहतरा तेली, झिरवन, सेमरसल, गोंड खाम्ही, बघनी बावर, कोदवा, मोहनपुर, तेलियापुराण, कोउहाबाधा आदि क्षेत्र से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सामिल हुये।
