आकाशीय बिजलीन्यूजलोरमीहादसा

आसमानी आफत: आकाशीय बिजली गिरने से छत्त में हुआ होल, पानी टँकी हुआ क्षतिग्रस्त.. चिंगारी डिप्टी सीएम के सरकारी आवास के सामने गिरी ! मचा हड़कंप

हरिपथ:लोरमी– नगर के वार्ड 7 में आकाशीय बिजली की गिरने  से घर के छत में छेद हो गया,इससे छत पर पानी टंकी क्षतिग्रस्त कर प्रभावित घर एवँ  आसपडोस के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने की जानकारियां भी सामने आई है। आकाशीय बिजली की प्रभाव इतना रहा कि चिंगारी इतना तेज रहा कि कुछ अंश डिप्टी सीएम के सरकारी आवास के सामने व तहसील चौक पर गिरी जिससे लोग सहम गए।

मिली जानकारी के अनुसार घटना तहसील चौंक वार्ड क्रमांक 7 निवासी पंडित नंदकिशोर  चतुर्वेदी के घर के छत में शनिवार की शाम 6 बजे के आसपास तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। आवाज काफी तेज प्रकोप रहा कि छत को छेद कर दिया तथा छत के उपर लगे पानी टंकी को भी छतिग्रस्त कर हो गया।  घर के भीतर 15से 20मिनट तक धुंआ भर गया। मकान के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  बोर, लाइट, पंखा सब ध्वस्त हो गये। घर में सन्नाटा छा गया, परिजन काफी डर गए इससे उनको कुछ देर तक समझ मे  नही आया।

बडे हादसा टला -सबसे बड़ी राहत की है बात यह है कि ईश्वर की कृपा से किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। घटना  के थोड़ी देर पहले बच्चे छत में खेल रहे थे, जैसे ही वे घर  के अंदर प्रवेश किए  आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपा दिया । लोग इसे  भगवान का चमत्कार ही मान रहे हैं। घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के नायब  तहसीलदार  सी पी सोनी एवम शांतनू तारम अमला सहित  घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिए।

उन्होंने बताया कि घटना का जॉच प्रकरण बनाने पटवारी  को निर्देशित  किया गया है । उसके बाद मुअावजा दिया जाएगा । आकाशीय  बिजली की चिंगारी  तहसील चौंक  एवम , डिप्टी सी एम के निवास के सामने भी गिरी । आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग एक पल के लिए सहम गए थे।

error: Content is protected !!