
हरिपथ–बेलगहना,(विजय कोल की रिपोर्ट) कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत लूफा , लहंगाभाटा से चुनाखोदरा, सगरापारा तक 5 किलोमीटर तक निर्माणाधीन सड़क में अर्थ वर्क में निम्न स्तर के मुरुम के बजाय मिट्टी डालने का आरोप ग्रामीण लगा रहे है!आलम है,सड़क में कीचड़ से फिसलपट्टी बन गई है,इससे ग्रामीणों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द ही मार्ग को चलने लायक बनाने की मांग किया है।

प्रोजेक्ट जनमन योजना के तहत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा,कोरवा जनजाति के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने जनमन योजना के तहत कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इस योजना अंतर्गत बैगा,कोरवा जनजाति के आवास, शौचालय निर्माण , पक्की सड़क, सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। निर्माण कार्य में लापरवाही से आवगमन बाधित होते दिख रही है।



योजना का मुख्य उद्देश्य है, बैगा, कोरवा पिछड़ी जनजातियों के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना मगर यहां तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। विभाग के लापरवाह अधिकारी के कारण वर्ष के पहली बारिश से सड़क की स्थिति को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों ने कहा सड़क नहीं मुसीबत है-इस संबंध में गांव के ग्रामीणों का कहना कीचड़ युक्त सड़क लोगो मार्ग ढूंढना पड़ रहा है,अलबत्ता क्षेत्र में किसी की मेडिकल एमरजेंसी के लिए बड़ी वाहन के लिये इंतिजार करना स्वाभविक है।

पीएमजीएसवाय विभाग के सब इंजीनियर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि एक सप्ताह में लोगो के चलने लायक मार्ग को दुरुस्त कर देंगे।