लोक संपत्ती को नुकसान पहुचाने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध जुर्म दर्ज…

हरिपथ:मुंगेली– 11 जनवरी प्रार्थी एस०के० सतपती लोक निर्माण सभांग कार्यपालन अभियंता मल थाना सिटी कोतवाली के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया की लोक निर्माण विभाग भ/स मुंगेली संभाग मुंगेली के द्वारा दिनांक 09.01. 2026 को गीधा से दाउपारा फोरलेन मार्ग में स्थित श्री श्री फ्युल्स के सामने खुले डिवाईडर को जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ईट से जोडाई कर बंद कराया गया था, जिसे रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डिवाईडर को तोडकर शासकीय संपत्ती को नुकसान पहुंचाया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के द्वारा तत्काल थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 10/2026 धारा लोक संपत्ती का नुकसानी का निवारण अधि. 1984 की धारा 3 एवं 290,324(3) बी०एन०एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



