धर्म-संस्कृति-कलान्यूजलोरमी

गणेश उत्सव की धूम:विभिन्न रूपों में विराजे विघ्नहर्ता बना, आकर्षण का केंद्र..नगर में साजसज्जा,स्वछता ,झांकी के लिए डिप्टी सीएम ने रखा नकद ईनाम..

हरिपथ:लोरमी– 11 दिवसीय गणेश उत्सव के साथ गजानन के शुभ आगमन पर उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। नगर में इसको लेकर आकर्षक पंडाल में भव्य श्री गणेश की मूर्तियां स्थापित किया है। नगर पालिका क्षेत्र में विशेष पंडाल, साज-सज्जा एवं आकर्षक झांकियों के लिये विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नकद इनाम की घोषणा किया है। घरों-घर गणेश मूर्तियां स्थापित कर प्रथम देव का पूजन अर्चना जोरो पर है। जिसको लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। नगर पालिका के द्वारा स्वच्छता को लेकर गाईड लाईन जारी किया गया है।

इस वर्ष भी श्री गणेश विभिन्न रूपो में भव्यता के साथ मूर्तियां आकर्षक लग रही है। कहि कृष्ण रुप तो लम्बोदर स्वामी ,वीणा, राधा कृष्ण सहित अन्य रूपों के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान श्रद्धालु 11 दिवस तक विघ्नहर्ता के विशेष पूजन अर्चना करेंगे। इससे पहले महामाया रोड, फव्वारा चौक सहित शान्ति चौक में उनके आगमन पर भव्य लाईटिंग एवं डीजे धुमाल जोरदार आतिशी बाजी स्वागत किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने बताया कि लोरमी विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गणेश पंडाल में स्वछता,साज सज्जा,आकर्षक झांकी दोनो पर पृथक-पृथक नगद इनाम के साथ स्मृति चिन्ह समिति को भेंट किया जायेगा। जो इस प्रकार है,प्रथम ईनाम 21हजार,द्वितीय 11हजार एवं तृतीय इनाम 5 हजार रखा गया। इस पर निर्णायक समिति गठित किया जो निरीक्षण कर विजेताओं का चयन करेंगे। 

लोरमी नगर में पहली बार इस प्रकार का आयोजन होने जा रहा है…आप सभी आमंत्रित
गणेश पंडाल साज सज्जा एवं स्वच्छता /प्रतियोगिता का पंजीयन प्रायः आज सभी समितियों का पंजीयन हो गया है यदि जल्दीबाजी हम किसी समिति का पंजीयन भूल गये हैं तो आप निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर इस प्रतियोगिता का सहभागी बन सकते है।निर्णयाक मंडल-
सुजीत वर्मा
91 91318 61792

अशोक जायसवाल
+91 99812 88661

रिक्की सलूजा
+91 98932 12406

विश्वास दूबे
+91 98939 36262

मुकेश जायसवाल
7415131020

बप्पा के आगमन पर भव्य आतिशबाजी

आइए दर्शन करते है

नवदीप गणेश उत्सव समिति बाजार पारा
महामाया रोड अग्रवाल परिवार
ईगल ग्रुप गणेश उत्सव समिति फवारा चौक लोरमी
वार्ड 14 ढोलगी रोड लोरमी
गुरुद्वारा चौक
श्री सुदर्शन गणेश उत्सव समिति वार्ड न.13 न्यू बस स्टैंड रोड लोरमी
माँ शीतल गणेश उत्सव समिति वार्ड 5 खर्राघाट शीतल चौक बाजार पारा रोड
शिवशक्ति गणेश उत्सव समिति शान्ति चौक लोरमी
शान्ति चौक लोरमी
चक दे इंडिया गणेश उत्सव समिति वार्ड 5 डबरी पारा लोरमी
महामाया पारा वार्ड 3
आदर्श गणेश उत्सव समिति गाँधीडीह वार्ड 8 लोरमी
ब्राह्मण पारा
नया बसस्टैंड लोरमी
ठाकुरदेव चौक तुलसाघाट लोरमी
स्टेट बैंक चौक लोरमी
आदर्श गणेशोत्सव समिति तुलसाघाट नर्सरी पारा लोरमी
वार्ड 4 में शुक्ला परिवार के द्वारा स्थापित गणेश जी

error: Content is protected !!