ग्राम पंचायतजनपद पंचायतजिला पंचायतनिर्माण कार्यन्यूजयोजनालोरमीविकसित भारतविकास कार्यविधानसभा

लोरमी क्षेत्र में विकास कार्यों लगी पंख: उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अनुसंशा पर 16 ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 1करोड़ 16 लाख 70 हजार स्वीकृत….

हरिपथ:लोरमी– 10 नवम्बर क्षेत्रीय विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण पंचायत के अनुशंसा पर पंचायत  संचालनालय के द्वारा मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2025-26 अंतर्गत लोरमी ग्रामीण अंचल में 16 ग्रामों के निर्माण  कार्यो के लिए 116.70( राशि एक करोड़ सोलह लाख सत्तर हजार रूपये मात्र) अनुमोदित कार्यों पर क्रियान्वयन हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी यथा संशोधित मार्गदर्शिका के प्रावधानों का अक्षरशः पालन हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री सम्रग ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2025-26 अंतर्गत अनुशंसित कार्य  ग्राम रहंगी में 7 लाख की लागत से शेड निर्माण, परसवारा रामायण मंच के पास रंगमंच निर्माण के लिये 3 लाख, चिल्फी में सी.सी. रोड के लिए  10.40, सहसपुर में सी.सी. रोड 4 यूनिट में 10.40 एवं रंगमंच निर्माण 4.50, बिठलदह में महामाया मंदिर के पास शेड निर्माण 5 लाख, खपरीकला में सी.सी रोड निर्माण 4 यूनिट में 10.40, दाउकापा शेड निर्माण महामाया मंदिर के पास रंगमंच निर्माण 15 लाख, लीलापुर में सीसी रोड 5.20, एवं मंदिर के पास शेड निर्माण के लिए 5 लाख,  लगरा के आवास पारा में सी.सी. रोड निर्माण 6 यूनिट में 15.60 लाख, डोंगरीगढ़ में प्राचीन शिव मंदिर के पास रंगमंच निर्माण 5 लाख, अखरार में रंगमंच निर्माण 5 लाख, नवागांव बैंकट मेन रोड से गौटिया पारा में सी.सी. रोड 5 लाख, ढोलगी में गौरा चौरा के पास शेड निर्माण 5 लाख, साल्हेघोरी (रै) में दो यूनिट में लाला निषाद के घर से विरेन्द्र चन्द्राकर के घर की ओर सी.सी. रोड 5.20 स्वीकृति प्रदान किया गया है। उक्त सभी कार्यों के लिए 116.70 स्वीकृति प्रदान किया गया। क्षेत्र के ग्रामो में विकास कार्यो की स्वीकृति करने पर जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह एवं ग्राम पंचायत के सरपंचों एवँ ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम अरुण के आभार व्यक्त किया है।

देखिए लिस्ट

error: Content is protected !!
Latest