
हरिपथ–बेलगहना,13 जुलाई ( विजय कोल की ग्राउंड रिपोर्ट) कृष्णा नगर बेलगहना से होते हुए बहेरामुडा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र की मुख्य सड़क जर्जर हालत में है,जिसे आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है ! राहगीर ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,बेवजह हादसे का शिकार हो रहे है। सिंगल रोड सड़क पर आवागमन के दौरान आमने-सामने वाहनों के निकलने तक का पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है। इसी रास्ते में धान मंडी केंद्र एव 2 विद्यालय विद्याथियों बैगा आदिवासी छात्रावास भी है। जर्जर सड़क कई बार धान से लदा ट्रक व दो पहिया चार पहिया वाहनों के असंतुलित होकर गिरने व हादसे की संभावना रहती बनी रहती है! छात्र – छात्राओं व ग्रामीणों को इस खस्ताहाल सड़क से होते हुए गुजरना विवशता है।

ग्रामीणों ने किया मरम्म्त-ग्रामीणों ने बताया कि अब तक मार्ग पर हुए हादसों में कई घरों व बने नालियों को तोड़ दिया है। जानलेवा गडढे को ग्रामीणों ने कई बार स्वयं ही गैती – फावड़े लेकर गड्ढे भरे है । साथ ही उच्च नेताओं मंत्रियों को आवेदन दिया गया ,इसके बावजूद आज तक इस सड़क को ध्यान में नहीं दिया गया।



लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियर प्रमोद निर्मलकर ने बताया कि उक्त सड़क मरम्मत का टेंडर लाने में लेट हो गया है।इस हफ्ते टेंडर खुलने वाला है।मालूम चल जाएगा किसको मिला है। उसी से गिट्टी गिरवा देंगे एवं मरम्मत करा देंगे एक दो हफ्ता रुक जाइए।