crimeछत्तीसगढ़न्यूजपुलिसमुंगेली/लोरमीवनविभागवाइल्डलाइफ

परसवारा वन्य क्षेत्र में विस्फोटक से घायल हुआ पैदल गार्ड! विभाग जुटी जांच में,सूचना पर पुलिस हरकत में आई…

हरिपथलोरमी– 20 दिसम्बर सामान्य वन क्षेत्र ग्राम परसवारा बीट में एक पैदल गार्ड की सर्च के दौरान विस्फोटक के फटने से पैर का अंगूठे घायल होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आशंका है, कि विस्फोटक वन्य प्राणियों की शिकार के लिए लगाया गया था? जो जाँच के बाद खुलासा होगा।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह तड़के 8 बजे एसटीएफ कर्मचारी पैदल गार्ड दामोदर राजपूत 29 वर्ष सर्च के लिए बफर क्षेत्र का जंगल जा रहा था, इसी दौरान पसवारा बीट के कक्ष क्रमांक 1535 में वन्य प्राणियों के शिकार के लिए बिछाए गए विस्फोटक में पैर पड़ने से अचानक विस्फोट हो गया, जिससे पैदल गार्ड के पैर के अंगूठा में चोटे आई जिसे विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया ।

कर्मचारी का पैर एवं जान तो बच गई लेकिन जिस जगह में विस्फोट हुआ उसी स्थान के पास शिकार में 1 वर्ष पूर्व एक जंगली बायसन की करेंट से शिकार हुआ था! 

गौरतलब है,की जंगली जानवर  के शिकार विस्फोटक बिछाने वाला मामला पहली बार प्रकाश में आया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद वन कर्मचारियों एवं अधिकारियों का टीम घटना स्थल पर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है,संदिग्धों की धरपकड़ शुरू हो गई जिनसे पूछताछ भी किया जा रहा है! 

सामान्य वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि मामले की सूचना विस्फोटक से जुड़ा हुआ है, इसलिए थाने में दिया गया है, एवं संदिग्धों के पतासाजी में जुटी है।

एटीआर बफर जोन के वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय साहू ने बताया कि एस.टी.पी.एफ. का कर्मचारी विस्फोटक समाग्री  से घायल हुआ है, जिसकी प्राथमिक उपचार कराया गया है। घटना के बाद  विभाग क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है।

टीआई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि आज वनविभाग द्वारा परसवारा वनक्षेत्र में एक पैदल गार्ड का पैर का अंगूठा विस्फोटक समाग्री से घायल  होने की जानकारी दिए है,जल्द ही इस पर जांच पुलिस करेगी।

error: Content is protected !!