लोरमी

पिकअप के ठोकर बाईक सवार घायल,पिकअप चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध…

लोरमी —कुसूमकुण्डा के प्राथी  ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है,उसके पुत्र को एक पिकअप वाहन ने ठोकर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बिलासपुर रिफर किया गया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आज 27 अप्रेल को कुसुमकुंडा निवासी जदूरी का काम करता हूं, कि 24 अप्रेल  के सुबह 08 बजे प्राथी का पुत्र  कन्हैया राजपूत अपने मोटर सायकल ड्रीम युगा CG 28 N 5852 से बड़ई काम करने सारधा धनीराम राजपूत के घर काम करने गया था। रात्रि 08.30 बजे वापसी लौटते समय  कन्हैया राजपूत फोन करके बताया कि मेरा एक्सीडेंट सारधा नहर शनि मंदिर के पास हो गया है। प्राथी के पुत्र के  पैर में गंभीर चोंट आया है, जिसे उपचार के लिये 108 में ईलाज हेतु 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कन्हैया राजपूत दाहिना पैर में गंभीर चोट लगा था।  कन्हैया राजपूत से पुछने पर बताये कि वह सारधा से काम करके रात्रि 08.00 बजे घर वापस आ रहा था कि रात्रि करीबन 08.15 बजे नहर शनि मंदिर के पास पहुंचा था, कि झाफल की ओर से पीकप क्रमांक CG 28 C 0149 के चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर  ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । जिससे उसका दाहिना पैर में गंभीर चोट आया है। बताया जा रहा है, पीकप के चालक मौके पर 108 वाहन को डायल कर के बुलाया है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र स्वास्प उपचार कराने पश्चात् बिलासपुर रिफर करने से घायल को  प्रायवेट एम्बुलेंस में बिलासपुर निजी अस्पताल में भर्ती किया है। प्राथी  के रिपोर्ट पर पिकअप वाहन चालक के खिलाफ 279,337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में लिया है। 

error: Content is protected !!