घर मे बेटे बहु सोते रहे, इधर अज्ञात तत्वों ने सोने ,चांदी के आभूषण पार कर दिए, पुलिस ने अपराध कायम कर मामले की विवेचना में जुटी….

हरिपथ ◆ मुंगेली◆ 27 मई ग्राम कंचनपुर में एक मकान में अज्ञात तत्वों ने घर के आलमारी से सोने चांदी के आभूषण कीमत लगभग 45 हजार कीमती वस्तु को अज्ञात तत्वों ने पार कर दिये। पुलिस ने अपराध कायम कर अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गयी है।
फास्टरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कंचनपुर निवासी श्रवण ओगरे उम्र 47 पिता धीरपाल ओगरे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 मई की रात उसके पुत्र निलेश ओग्रे बहु व तीन मेहमान रात्रि के समय खाना खाकर एक ही रूम में सोये थे। तभी रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर प्राथी के बेटा, बहु व मेहमान सोये थे उस कमरे का दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया और बगल का दो कमरे का ताला तोड़कर अंदर में रखे आलमारी से सोना चांदी के लॉकेट, फुल्ली, अंगूठी, पायल एवं अन्य कुल कीमती लगभग 45,000 हजार को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी जानकारी सुबह उठे तब दरवाजा बाहर से बंद था तब हम लोगा आवाज दिये तब पड़ोस के रवि बर्मन घर का दरवाजा खोत तब हम लोग देख बगल कमरे का ताला टुटा हुआ था और सामान पुरा इधर उधर बिखरा हुआ था ।अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने कर फरार हो गये। घटना ग्राम कंचनपुर का निवासी हूं मेरे घर में दिनांक 23 मई की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट की जांच तस्दीक पर अज्ञात तत्वों के खिलाफ धारा 457,380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।