मुंगेली

मौसम का बदला मिजाज, झमाझम बारिश से फसलों को भारी क्षति

हरिपथ न्यूज मुंगेली ●● 21 मार्च को जिले के वनांचलों और ग्रामीणक्षेत्र में विगत दो दिन से हो रही बेमौसम बारिश से बिजली हुई गुलबी एस एन एल का नेटवर्क बन्द हुई।विगत दो दिन से समूचे सेतगंगा क्षेत्र में बेमौसम झमाझम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी।

खेतों में डाले गए गेंहू चना मटर की फसल सहित सभी प्रकार की दलहन फस लो को भारी क्षति हुई है। कुछ किसान फसलों को खेत में ही रखे थे। जो बेमौसम बारिश से भी बर्बाद हो गई है। सिंचित क्षेत्र होने के कारण किसान बहुत कम मात्रा में रवि की फसल लेते हैं। जो बेमौसमहुई बारिश की भेंट चढ़ गई है। रूक रूक कर हो रही बेमौसम बारिश ने आम लोगों की सेहत पर विपरीत असर डाल रही है। छोटे बच्चे, वृद्व दमा बीमारी के मरीज के लिए घातक सिद्ध हो रही है। छोटे बच्चों में सर्दी खांसी व जुकाम की शिकायत बढ़ गई है। वहीं वृद्व जन इस मौसम से गर्मी से एकाएक ठण्ड से सांस की बीमारी वाले मरीजों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक दो दिन मौसम और नहीं खुल पाया तो लोगों को और भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वहीं क्षेत्र के किसान अपने खेतों में बीए गये फसलो को काटना शुरू कर दिए थे जो अचानक हुई वारिश से भी खराब होने की आशंका बढ़ गई है। फसलों को धूप की सख्त आवश्यकता है। समय रहते मौसम नहीं खुल पाया क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान होना तय है।सेतगंगा क्षेत्र के किसान ध्वजा यादव, भाई राम साहू, नीरज केशरवानी, नारायण शर्मा रायसिंह गबेल तुलसी गबेल जग देव गबेल भरत साहू, मनीष उपाध्याय, रविन कश्यप, रघु सिंह ठाकुर,, मनोहर गबेल ने बताया कि रूक रूक कर हो रही बेमौसम बारिश से चना, गेंहू, मटर की फसल सहित सभी प्रकार के दलहन की फसल को भारी क्षति हुई है। किसानों की मांथे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा सकती है।

error: Content is protected !!