जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग 19 वर्ष बालक – बालिका शतरंज चैम्पियनशिप 30 जुलाई से प्रारंभ..

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 26 जुलाई जिला स्तरीय जूनियर आयु 19 वर्ष बालक – बालिका शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन 30 जुलाई 2023 रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय लोरमी में प्रातः 10बजे से किया जा रहा है । स्पर्धा का आयोजन मुंगेली जिला शतरंज संघ द्वारा किया जा रहा है ।
स्पर्धा में जुनियर वर्ग के अंतर्गत आयु वर्ग 19 वर्ष से कम बालक- बालिका की स्पर्धाएं कराई जाएंगी ।
स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम 4 बालक , 4 बालिका खिलाड़ियों को 5000 रुपये नगद पुरस्कार एवम अन्य प्रतिभागियों को विशेष और सान्त्वना पुरस्कार ,प्रमाण पत्र दिए जाएंगे ।चयनित चार – चार खिलाड़ी राजनांदगांव में आयोजित 15 अगस्त से 18 अगस्त 2023 तक छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जुनियर आयु वर्ग 19 वर्ष शतरंज चैम्पियनशिप 2023 में मुंगेली जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयु प्रमाण के लिए गत वर्ष अध्ययनरत कक्षा की अंकसूची का फोटोकापी या जन्म प्रणाम पत्र लाना अनिवार्य है । स्पर्धा का प्रवेश शुल्क 200 है । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित समिति के अन्य आयोजन कर्ता से संपर्क कर सकते है।