मुंगेली/लोरमी

परसवारा के जंगल मे बायसन का शव लावारिस हालत में ? जंगल किसके भरोसे ..? दुर्गंध से ग्रामीण परेशान..

हरिपथ न्यूजमुंगेली/लोरमी●● 9 मार्च नगर से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम परसवारा के कक्ष क्रमांक 1535 वनप़रिक्षेत्र में एक नर बायसन (गौर) की  मृतावस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों को आवागमन के रास्ते मे बायसन की शव दुर्गंध से परेशान है।  बायसन की वनविभाग के फारेस्ट गार्ड ने पंचनामा तो अपने हिसाब किया लेकिन बायसन की लाश को  घटना स्थल पर लावारिस हालत में उच्चाधिकारियों के निर्देश छोड दिया। वन्यजीव की पीएम हुआ है,की नही क्यो छोड़ा गया ये जांच का विषय है? 

उल्लेखनीय है कि वन्यजीव बायसन की मौत किस परिस्थितियों में हुई और उसके लाश को लावारिस हालत में क्यो छोड़ा गया ये जांच का विषय है। वनविशेज्ञय इस पर बतलाते ही,की कोई भी वन्यजीव की किसी भी परिस्थितियों में मृत्यु हुआ हो उसका वेटनरी डॉक्टर द्वारा पीएम कराना आवश्यक होता है ? आखिर क्या वहज है,की जंगली जानवर के साथ ऐसा व्यवहार किया गया।

घटना 5 मार्च की है,रविवार की सुबह 10 बजे समीपस्थ ग्राम परसवारा के वनवक्षेत्र है की क्षेत्र कक्ष क्रमांक 1535 की है। जहाँ गौर की लाश मिली है। जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों वन्यप्राणी यू ही ग्रामीण आबादी क्षेत्र के नजदीक छोड देना लोग इसे असवेदनहिनता बता रहें है। निचले स्तर के कर्मचारियों ने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये वह बायसन की लाश का पंचनामा तैयार किया एवं लाश को नाले किनारे ही छोड़ दिया गया? एक वन्यप्राणी की मौत अगर जंगल अंदर होता तो अलग बात थी कि उसे वही छोड़ दिए। आबादी के नजदीक छोड़ना समझ से परे है। मृत जानवर

ज्ञात हो कि जंगली जीव के सुरक्षा एवं उनके सृजन के लिये अचानकमार टाईगर रिजर्व जैसे सुरक्षित वनक्षेत्र घोषित किया है। जानवर बफर एवं सामान्य रेंज में चहलकदमी करते रहते है। कभी कभी खाने की तलाश में मानव आबादी क्षेत्र में विचरण करते पहुँच जाते है। जिसका खमियाजा उनको अपनी प्राण भी गवाना पड़ता है। केंद्र व राज्य सरकार इनके कुनबा बढ़ाने के लिये करोड़ो खर्च कर इनके सुरक्षा के सकल उपाय करते है,लेकिन यहाँ वनविभाग की लापरवाही एक बार फिर से सवालों के घेरे खड़ा नजर आ रही है।

स्थानीय सरपंच सायरा सलीम खान ने कहा कि बायसन की मौत कैसे हुई नही मालूम लेकिन कुछ दिनों से उसकी लाश नाला किनारे में लावारिस हालत में पड़ी है,जिससे लोगो को शव की दुर्गंध से परेसानी हो रही है। वनविभाग बायसन की कफ़न दफन करें।

फारेस्ट गार्ड ललित बंजारे ने बताया कि बायसन मृत अवस्था मे मिलने की जानकारी उच्चधिकारियों को दिये थे, उसका पंचनामा किया गया। पीएम के लिये डाक्टर को सूचना दिए थे, लेकिन उस दिन नही आया।

एसडीओ मानवेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल में गौर को देखने आया हूं, पीएम के लिये वेटनरी को सूचना दिए है।

error: Content is protected !!