प्रताड़ना से तंग पत्नि ने किया पति का हत्या: पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

हरिपथ:पथरिया-25 जनवरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गंगद्वारी में घटित अंधे कत्ल के प्रकरण का पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा किया गया। पति से परेशान होकर महिला ने सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। पुलिस आरोपिया रूजेश्वरी राजपूत से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी तथा खून लगी साड़ी जप्त की गई।थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 18/26 धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपिया के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया रूजेश्वरी राजपूत पति आजूराम राजपूत उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम गंगद्वारी, थाना पथरिया, जिला मुंगेली द्वारा दिनांक 24.01.2026 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात्रि लगभग 03:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर उसके पति आजूराम राजपूत की हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर थाना पथरिया में मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 18/26 धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग पहलुओं पर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान मृतक के शव का पंचनामा तैयार किया गया एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से खून लगी मिट्टी तथा सादी मिट्टी जप्त कर स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।

प्रताढ़ना से तंग आकर आरोपी महिला ने उठाया हत्या जैसे जघन्य अपराध– पड़ोसियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक आजूराम उम्र 51 वर्ष द्वारा दूसरी शादी कर रूजेश्वरी को लाया गया था तथा पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होते रहता था। संदेह के आधार पर प्रार्थिया रूजेश्वरी राजपूत को हिरासत में लेकर महिला अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने से वह परेशान थी तथा स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता था। दिनांक 23.01.2026 की रात्रि मृतक खाना खाकर नव-निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में गया था, रात्रि लगभग 12 बजे घर लौटकर सो गया। रात्रि करीबन 03 बजे पत्नी रूजेश्वरी बाथरूम करने उठी बाथरूम में जलन होने व पूर्व से पति से झगड़ा होने पर उसे रास्ते से हटाने के लिए अचानक फैसला लेते हुए घर में रखी लोहे की टंगिया से मृतक के सिर, चेहरे, गले, सीने व पेट पर कई बार वार कर हत्या कर दी तथा पड़ोसियों को गुमराह करने हेतु चोरी की झूठी कहानी बताई। आरोपिया के द्वारा पेश करने पर घटना के समय पहनी खून लगी साड़ी एवं लोहे की टंगिया गवाहों के समक्ष जप्त की गई। साक्ष्य पाए जाने पर आरोपिया को दिनांक 24.01.2026 को रात्रि 20:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 25.01.2026 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा (सायबर सेल प्रभारी), उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव (थाना प्रभारी पथरिया), प्र.आर. यशवंत डाहिरे, नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, अरुण नेताम, आरक्षक राकेश बंजारे, राहुल यादव, गिरीराज परिहार, रवि मिंज, भेषज पाण्डेकर, हेमसिंह ठाकुर, राम कश्यप, परमेश्वर जांगड़े, हलिश गेंदले एवं मिथलेश सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



